मैच के बीच मधुमक्खियों का हमला; खेलो हरियाणा में कबड्डी का चल रहा था मुकाबला, मची भागम-भाग
Bee Attack in Khelo Haryana
Bee Attack in Khelo Haryana: 'खेलो हरियाणा' में मधुमक्खियों ने भी अपनी शिरकत कर ली और ऐसी की कि मौके का माहौल भागम-भाग में तब्दील हो गया| जानकारी के अनुसार, रोहतक स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खेलो हरियाणा के तहत आज पानीपत और झज्जर के बीच कबड्डी मैच का मुकाबला चल रहा था| दोनों तरफ के खिलाड़ी मुकाबले में डटे हुए थे|
लेकिन इसी बीच न जाने कहां से अचानक मधुमक्खियों का हमला हो गया| जिस कारण मैच में रुकावट पैदा हो गई और मौके पर मौजूद खिलाड़ियों व अन्य लोगों को खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा| बताया जाता है कि, मधुमक्खियों ने कुछ खिलाड़ियों को काट भी लिया है|
16 को हुआ था खेलो हरियाणा का आगाज
बतादें कि, हरियाणा के अंदर राज्य स्तर पर 'खेलो हरियाणा' का आगाज 16 दिसंबर को हुआ था| 18 दिसंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय आयोजन में पूरे प्रदेश से सैकड़ों खिलाड़ियों ने कबड्डी सहित अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में अपना प्रदर्शन किया|