बी. एड. के छात्रों ने आदर्श स्कूल में आयोजित करवाया रंगा-रंग कार्यक्रम
- By Kartika --
- Monday, 15 May, 2023
B.Ed. students organised Mother's Day Event at Adarsh School
लुधियाना : 15 मई, 2023 : (कार्तिका सिंह/ अर्थ प्रकाश)::
प्रताप कालेज ऑफ़ ऐजुकेशन, हम्बड़ा रोड,लुधियाना के बी.एड.सैमेस्टर दो के भावी शिक्षकों ने कालेज सुपरवाइजर श्रीमती पूनम बाला के मार्गदर्शन में आदर्श पब्लिक स्कूल, कपिल पार्क, हैबोवाल खुर्द में "अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस" के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित करवाया।
आदर्श पब्लिक स्कूल के श्रीमती कैलाशवती खोसला प्री-प्राइमरी ब्लॉक में स्कूल प्रिंसिपल अमिता बांसल, को-आर्डिनेटर सुनीता अरोड़ा तथा प्राइमरी विंग के सभी अध्यापकों की उपस्थिति में नन्हें मुन्ने बच्चों ने नाचते गाते हुए इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लिया। बी.एड.के भावी शिक्षकों बबली रानी, राशी चावला, अश्विनी कुमार, शबनम तथा गरिमा शर्मा की सहायता से नन्हे बच्चों ने ग्रीटिंग कार्ड तैयार करके अपनी-अपनी माओं को हैप्पी मदर्स डे कहा। सभी विद्यार्थियों ने फन गेम्स में भाग लिया। जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिये गए। बी.एड.छात्र अश्विनी कुमार ने भाँगड़ा की मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी बच्चों का मन मोह लिया।
फन-गेम्स एवं नृत्य के साथ मनाया गया मदर्स डे
आदर्श पब्लिक स्कूल में मदर्स डे का कार्यक्रम अति उत्तम ढंग से आयोजित करने के लिए स्कूल प्रिंसिपल ने सभी भावी शिक्षकों की प्रशंसा की।
कालेज की सहायक शिक्षिका श्रीमती पूनम बाला ने प्रिंसिपल मैडम तथा को-आर्डिनेटर मैडम का धन्यवाद करते हुए कहा कि आदर्श पब्लिक स्कूल विगत कई वर्षों से बी.एड.के भावी शिक्षकों को इंटर्नशिप की अनुमति देकर उन्हें एक योग्य शिक्षक बनाने में सहयोग दे रहा है। स्कूल के सभी सदस्य हर प्रकार से सहयोगी रहते हुए प्रताप कालेज के भावी शिक्षकों के कौशल विकास में पूरा सहयोग देते हैं। उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए भविष्य में भी सहयोग की आशा जताई।
अंत में श्रीमती पूनम बाला तथा बी.एड.के भावी शिक्षकों ने प्रिंसिपल मैडम तथा को-आर्डिनेटर मैडम को सम्मानित करते हुए मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।