बीसीसीआई को टीम इंडिया की वजह से होने वाला है अरबों का फायदा, टीवी-डिजिटल राइट्स बेचने से बंपर कमाई
BCCI Income 2023-28
नई दिल्ली। BCCI Income 2023-28: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को मार्च 2028 तक अगले पांच वर्षों में 88 घरेलू मैचों के टीवी और डिजिटल अधिकारों की बिक्री से एक अरब डालर (लगभग 8200 करोड़ रुपये) की आय होने की आशा है। नए चक्र में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 21 घरेलू मैच (पांच टेस्ट, छह वनडे और 10 टी-20) और इंग्लैंड के विरुद्ध 18 मैच (10 टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20) हैं।
इस अवधि में भारत को कुल 25 टेस्ट, 27 वनडे और 36 टी-20 खेलने हैं। बीसीसीआई ने 2018 से 2023 चक्र में 94.4 करोड़ डालर (करीब 6138 करोड़ रुपये) स्टार इंडिया से प्राप्त किए थे, जिसमें प्रति मैच 60 करोड़ रुपये ( डिजिटल और टीवी) शामिल हैं । इस बार बीसीसीआई डिजिटल और टीवी अधिकारों के लिए अलग-अलग बोलियां मंगवाएगा।
आईपीएल के दौरान मीडिया अधिकारों से बोर्ड को 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिसमें डिजिटल अधिकार रिलायंस ने और टीवी अधिकार स्टार टीवी ने खरीदे थे। भारत के घरेलू मैचों के लिए डिज्नी-हाटस्टार व रिलायंस-वायकाम प्रमुख दावेदार होंगे। जी भी बोली लगा सकता है, अगर सितंबर के पहले सप्ताह में होने वाली नीलामी से पहले उसका सेनी टीवी के साथ विलय हो जाए।
यह पढ़ें:
भारत ने रचा इतिहास, महिला कंपाउंड टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन; अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
राष्ट्रगान के दौरान रोने लगे भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या, आंसू पोछते हुए तस्वीर वायरल
जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने खोला अपनी बैटिंग का राज, विराट कोहली को दिया श्रेय