Rohit Sharma injury: कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर BCCI ने दिया नया अपडेट, क्या खेल पाएंगे अगला मैच?
Rohit Sharma injury: कप्तान रोहित शर्मा की चोट पर BCCI ने दिया नया अपडेट, क्या खेल पाएंगे अगला मैच?
नई दिल्ली। Rohit Sharma injury: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और बीच में खेल छोड़कर उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। रोहित शर्मा की पीठ में ऐंठन हो गई थी और इसकी वजह से उन्हें ऐसा कदम उठाना पड़ा था। इस मैच में रोहित शर्मा दोबारा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर नहीं आए थे वहीं भारत को इस मुकाबले में जीत मिली थी और सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना ली थी। मैच में मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि मेरा अगले मैच में खेलना इस बात पर निर्भर करता है कि मेरी चोट की स्थिति कैसी है, लेकिन अब ये साफ हो गया है कि रोहित शर्मा अगले मैच में खेलेंगे और भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
Rohit Sharma injury: रोहित शर्मा हुए फिट
दरअसल रोहित शर्मा की पीठ की ऐंठन ठीक हो गई है और वो पूरी तरह से फिट हो गए हैं। रोहित शर्मा का फिट होना टीम इंडिया के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि तीसरे मैच में वो काफी लय में नजर आ रहे थे और 5 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके की मदद से नाबाद 11 रन बनाकर मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद भारत की तरफ से इन दिनों ओपनिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के दम पर टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगला टी20 मैच छह और सात अगस्त को अमेरिका में फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम वीजा क्लियरेंस के बाद वहां पहुंच चुकी है। भारतीय टीम इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है और रोहित शर्मा की कोशिश होगी कि वो चौथे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज सील कर लें। भारतीय टीम को इस सीरीज के पहले मैच में 68 रन से जीत मिली थी और इसके बाद दूसरे मैच में 5 विकेट से हार मिली थी। फिर टीम इंडिया ने वापसी करते हुए तीसरे मैच को 7 विकेट से जीत लिया था।