विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए BCCI ने 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता की अनुमति दी
BREAKING
मोदी को PM देखने के लिए 14 साल नंगे पांव रहा शख्स; अब हरियाणा के रामपाल को पीएम मोदी ने पहनाए जूते, पैरों में रखे, फीते बांधे प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को ED ने बुलाया; गुरुग्राम लैंड केस में पूछताक्ष के लिए फिर से समन, वाड्रा ने कहा- ये लोग मुझे दबाएंगे शेयर बाजार में फिर चमक; सेंसेक्स में 1600 अंक तक उछाल, निफ्टी में 500 अंक तक बढ़त, ट्रंप के फैसले से मार्केट में दिख रही तेजी! पत्रकार भ्रष्टाचार और सरकारों के वायदे पूरे न करने की प्रवृत्ति को उजागर करें: बंडारू दत्तात्रेय जनता का जनादेश सर्वोपरि है: सीएम चंद्रबाबू नायडू ने जमीनी स्तर पर नेतृत्व और जवाबदेही पर जोर दिया

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए BCCI ने 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता की अनुमति दी

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए BCCI ने 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता की अनुमति दी

विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए BCCI ने 50 प्रतिशत दर्शक क्षमता की अनुमति दी

मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka, 1st Test) भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली अपना 100वें टेस्‍ट (Virat Kohli 100th Test Match) मैच खेलने जा रहे हैं. बीसीसीआई ने फैन्‍स की भावनाओं का ध्‍यान रखते हुए फैन्‍स को स्‍टेडियम में आकर मैच देखने की अनुमति दे दी है. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के इस मैदान में अब 50 प्रतिशत दर्शक आकर मैच देख सकेंगे. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का पहला मुकाबला चार मार्च से खेला जाना है. यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भी बतौर टेस्‍ट कप्‍तान डेब्‍यू मैच है.

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्‍ट मैच खेलने की बात की जाए तो इस मामले में मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सबसे आगे हैं. उन्‍होंने भारत के लिए 200 टेस्‍ट मैच खेले हैं. इसके बाद मौजूदा वक्‍त में भारत के मुख्‍य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया में रहते हुए 163 टेस्‍ट खेले.  वहीं,  वीवीएस लक्ष्मण (134), अनिल कुंबले (132), कपिल देव (131), सुनील गावस्कर (125), दिलीप वेंगसरकर ( 116) सौरव गांगुली (113), इशांत शर्मा (105), हरभजन सिंह (103) और वीरेंद्र सहवाग (103) टेस्‍ट मैच खेल चुके हैं. 

विराट कोहली के लिए खेल के सबसे लंबे प्रारूप में पहला मौका है जब वो रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में खेलने जा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के बाद किंग कोहली ने टेस्‍ट में भी कप्‍तानी छोड़ दी थी. टी20 से कप्‍तान छोड़ने के बाद चयनकर्ताओं ने उन्‍हें वनडे की कप्‍तानी से हटा दिया था. जिसके बाद हताश और निराश कोहली ने अफ्रीकी सरहमीं पर कप्‍तानी करने के बाद इस प्रारूप में भी नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी त्‍याग दी थी. मुख्‍य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने इसके बाद विचार विमर्श करते हुए रोहित शर्मा को टेस्‍ट की जिम्‍मेदारी भी सौंप दी.