Bathinda Military Station Firing 4 Dead: बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में ताबड़तोड़ फायरिंग; 4 की मौत

बठिंडा के मिलिट्री स्टेशन में ताबड़तोड़ फायरिंग; 4 की मौत, पूरे इलाके को घेरा गया, सर्च ऑपरेशन जारी

Bathinda Military Station Firing 4 Dead

Bathinda Military Station Firing 4 Dead

Bathinda Military Station Firing 4 Dead: पंजाब के बठिंडा जिले स्थित मिलिट्री स्टेशन में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। फायरिंग की इस घटना में 4 लोगों की मौत की खबर है। घटना के बाद से मिलिट्री स्टेशन से लेकर पंजाब पुलिस महकमे तक हड़कंप मचा हुआ है। वहीं घटना की सूचना केंद्रीय एजेंसियों को भी दी गई है।

इधर, घटना के बाद से पूरे इलाके को घेरकर सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिलिट्री स्टेशन और उसके आसपास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। इसके साथ ही क्विक रिएक्शन टीमों को आगे किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय कर दिया गया है।

हालांकि, फायरिंग की घटना को किसने अंजाम दिया और क्या वजह रही? इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. आर्मी के अधिकारी हालातों का जायजा लेते हुए घटना की जांच कर रहे हैं। सेना के अधिकारियों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग हुई है। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई।

बतादें कि, घटना के बाद पंजाब पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हालांकि, सैन्य इलाके के चलते पुलिस आर्मी के अधिकारी घटना को लेकर जांच में जुटे हैं। वहीं पंजाब पुलिस के सूत्रों का कहना है कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना में कोई आतंकी एंगल नहीं है।