Batala big accident: Fire in school bus, 7 students scorched; see full story

बटाला बड़ा हादसा: स्कूल बस में आग, 7 छात्र झुलसे; देखें पूरा मामला

Batala big accident: Fire in school bus, 7 students scorched; see full story

Batala big accident: Fire in school bus, 7 students scorched; see full story

बटाला। पंजाब के बटाला में बुधवार को एक स्कूल बस खेतों में गेहूं के अवशेष में लगाई आग की चपेट में आ गई। जिससे बस में सवार 7 स्कूली छात्र आग से बुरी तरह झुलस गए। बस के शीशे तोडक़र बच्चों को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में झुलसे बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर पंजाब के बटाला के नजदीक गांव बिजलीवाल के पास छुट्टी के बाद एक स्कूली बस बच्चों को घर छोडऩे जा रही थी। बस में 42 छात्र सवार थे। बस जब गांव बिजलीवाल पहुंची तो सडक़ के दोनों ओर खेत में गेहूं के नाड़ (फानों) में आग लगा रखी थी। धुए के कारण चालक आगे कुछ नहीं देख पाया और बस आग लगे खेत में पलट गई। इसके बाद आग ने कुछ ही देर में बस को भी चपेट में ले लिया। तभी बच्चों में चीख पुकार मचा गई। राहगीरों ने बस के शीशे तोडक़र बच्चों को बाहर निकाला। इतने में ही 7 बच्चे आग से झुलस गए।  लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर लोगों ने कहा कि जब यह हादसा हुआ तो मासूमों की चीखें सुनीं नहीं जा रही थी। वैसे आग से पता नहीं कितने जीव-जंतू और पक्षी जल गए, लेकिन उनके दर्द को किसी ने नहीं सुना। आग इतनी थी कि बच्चों को निकालना मुश्किल हो रहा था।