मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा; राधाष्टमी उत्सव पर भीड़ का भारी दवाब, इतने श्रद्धालुओं की मौत, दम घुटने से जान जाने की आशंका
Barsana Devotees Death on Radhashtami Heavy Rush Mathura News
Barsana Devotees Death: उत्तर प्रदेश के मथुरा स्थित बरसाना में राधाष्टमी उत्सव के दौरान 2 श्रद्धालुओं की अचानक मौत हो गई है। आशंका जताई जा रही है कि, भीड़ के दवाब में इनका दम घुट गया और जान चली गई। फिलहाल, जिला प्रशासन ने दोनों श्रद्धालुओं के शव कब्जे में ले लिए हैं और जांच शुरू कर दी गई है।
भीड़ नियंत्रण के प्रयास में प्रशासन
बहराल प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण के तमाम प्रयास कम होते दिख रहे हैं। लेकिन लगातार भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। आईजी आगरा रेंज दीपक कुमार ने कहा कि, राधा अष्टमी में सिर्फ ब्रज क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के लोग मथुरा, वृंदावन और बरसाना आते हैं। बरसाना में हम उम्मीद कर रहे थे कि यहां करीब 6-7 लाख लोगों की भीड़ आएगी। इसके लिए यहां के एसएसपी ने जो फोर्स की मांग की थी वो हमने उन्हें दे दी है। श्रद्धालुओं को किसी तरह दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। ज़ोर-शोर से राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है... सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को 5 जोन और 17 सेक्टर में बांटा गया है। सिविल पुलिस के साथ ही PAC की तैनाती की गई है। महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
बता दें कि, राधाष्टमी पर बरसाना में हर साल लाखों की तादाद में लोग श्री राधा रानी के दर्शन करने पहुंचते हैं और दर्शन के साथ उत्सव का लुत्फ भी उठाते हैं। इस बार भी राधाष्टमी उत्सव के खास मौके पर मथुरा, वृंदावन से लेकर बरसाना तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। सबसे ज्यादा संख्या में श्रद्धालु बरसाना पहुंच रहे हैं। क्योंकि बरसाना को श्री राधा रानी का घर माना जाता है। यहां उनके जन्म का वर्णन है। बरसाना में श्री राधा रानी का लाडली जी के नाम से भव्य मंदिर है। जहां राधाष्टमी उत्सव का नजारा देखते ही बनता है। इस बार भी लाडली जी मंदिर को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है।
राधा रानी का महाभिषेक किया गया
राधाष्टमी के मौके पर जहां मथुरा, वृंदावन से लेकर बरसाना तक रौनक ही रौनक दिख रही है, राधा रानी का नाम लेकर श्रद्धालु नाचते-गाते झूम रहे हैं तो वहीं राधा रानी का जन्मोस्ताव यानि प्राकट्य उत्सव धूम-धाम से सम्पन्न हो रहा है। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से राधा रानी का महाभिषेक किया गया है। महाभिषेक के बाद राधा जी का दिव्य व अलौकिक श्रृंगार हुआ।
बांके बिहारी मंदिर में भी भीड़ के चलते गई थी श्रद्धालुओं की जान
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की जान जाने का वाकया याद है। अभी पिछले साल की ही बात है कि, जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी। जहां रात में मंगला आरती के दर्शन के दौरान भीड़ के दवाब दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। जबकि कई श्रद्धालु घुटन के चलते बेसुध हो गए थे। जिन्हें पुलिस द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
बताया जाता है कि रात करीब दो बजे बांके बिहारी की मंगला आरती हो रही थी। मंगला आरती में बांके बिहारी के दर्शन के लिए लोगों का हुजूम मंदिर के अंदर टूट पड़ा। बताने वाले बताते हैं कि, हालात ऐसे थे कि समझ ही नहीं आ रहा था कि कौन कहां से आ रहा है और कहां को जा रहा है। वह बताते हैं कि, लोग मंदिर परिसर में धक्का-मुक्की के साथ घुस तो आये लेकिन यहां खड़े रहना उनके लिए दूभर हो गया। भीड़ का दवाब इतना ज्यादा था कि लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी और फिर धीरे-धीरे वह बेसुध होने लगे।