Barren land in gaya will be again turn into green and fertile

जो जमीन 10 साल पहले थी बंजर आज हो रही है वहां बंपर पैदावार:200 से 300 परिवार के जिंदगी में खुशहाली आ गई है !

Barren land in gaya will be again turn into green and fertile

Barren land will be again turn into green and fertile in bihar

Gaya news:गया के जिस इलाके में 10 साल तक कभी भी खेती नहीं हो पाई थी, आज उस इलाके में बंपर पैदावार हो रही है। यहां बात हो रही है जिले के अति नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड क्षेत्र की जो की जंगलों के बीच में बसा है। यहां कभी किसी समय में खेती नही होती थी। यह पूरा इलाका बंजर बना हुआ था। लोगों को सिंचाई के लिए कोई पानी की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन नाबार्ड क्षेत्र में काम कर रहे समन्वय तीर्थ संस्था के माध्यम से पहाड़ों से गिरने वाले पानी को रोकने के लिए अब तीन बांध बनवाए गए हैं। जिससे अब बरसात के दिनों में पानी तालाब में स्टोर हो जाता है।

हडही गांव में 200 से 300 परिवार की जिंदगी में अब खुशहाली आ गई है। इस ख़बर से गांव में बसे तकरीबन 200 से 300 परिवार के जिंदगी में एक अच्छा बदलाव आ गया है। बरसात के दिनों में होने वाले पानी को तालाब में स्टोर कर अब खेती शुरू कर दी गई है। पहले बंजर भूमि को समतल बनाया गया। इसी से अब धान, गेहूं, प्याज आदि की खेती हुआ करेगी। पूर्व में लोगों को इन खाद्य सामग्रियों को लेने के लिए मैगरा या डुमरिया बाजार जाना पड़ता था लेकिन अब यहां के सैकड़ोंं परिवार खेती से ही अपना जीविकोपार्जन चला रहे हैं। साथ ही में गांव की लोगो की जिंदगी अब एक नए सीरे से शुरू होगी।

इनके सहयोग से आ रही है पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर

बता दें कि समन्वय तीर्थ संस्था इस इलाके में जलवायु परिवर्तन पर काम कर रहा है।नाबार्ड के सहयोग से पूरे क्षेत्र में बंजर भूमि को खेतिहर भूमि में तब्दील कर रहा है।उसी के तहत जंगलों में बसे हडही गांव में पहाड़ से गिरने वाले पानी को तीन बांध बनाकर रोक दिया गया है। अब इसी से ही अच्छी खेती हुआ करेगी।

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/chirag-paswan-says-i-have-a-huge-respect-for-nitish-kumar

​​​​​​​