सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने रचा इतिहास

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा ने रचा इतिहास, टी 20 क्रिकेट में बनाया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर

 इंदौर में गुरुवार को बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाकर इतिहास रच दिया।

 

Bhanu Pania: इंदौर में गुरुवार को बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सिक्किम के खिलाफ 349 रन बनाकर इतिहास रच दिया। T20 क्रिकेट में यह अब तक का बनाया हुआ सबसे बड़ा स्कोर है। क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने सिक्किम के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं, स्टीम के लगभग सभी प्लेयर अच्छा स्कोर हासिल करने में कामयाब रहें और 5 विकेट में 349 रन बना कर इतिहास रच दिया।

 

भानु पानिया ने खेली तूफानी पारी

 

बड़ौदा टीम के भानु भानु पनिया ने सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 134 रन की तूफानी पारी खेली।पनिया की इस अविश्वसनीय पारी में 15 छक्के और पांच चौके शामिल थे, इस पारी में शीर्ष क्रम के हर बल्लेबाज ने अहम योगदान दिया। इस स्कोर ने जिम्बाब्वे द्वारा इस साल की शुरुआत में नैरोबी में गाम्बिया के खिलाफ बनाए गए 344/4 के पिछले टी20 रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। बड़ौदा की पारी में शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह, विष्णु सोलंकी, और शाश्वत रावत ने शानदार पारी खेली। बल्लेबाजों ने मिलकर 37 छक्के और 18 चौके लगाए, जिससे सिक्किम के गेंदबाजों के लिए यह एक बुरा सपना बन गया। इस टी 20 मैच में छक्कों की संख्या भी सर्वाधिक है, जिसने जिम्बाब्वे द्वारा गाम्बिया के खिलाफ लगाए गए 27 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

 

यह मैच भारत के सर्वोच्च टी 20 स्कोर से भी निकला आगे

बड़ौदा टीम के द्वारा किया गया यह प्रयास भारत के सर्वोच्च T20 स्कोर से भी आगे निकल चुका है। जो हाल ही में भारत द्वारा हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया गया था। अक्टूबर में आयोजित हुए भारत और बांग्लादेश के इस T20 मैच में भारत ने 297/6 रन बनाए थे लेकिन बड़ौदा की टीम ने इस रिकॉर्ड को भी तोड़कर आगे निकलने में कामयाब रहा। बड़ौदा का यह रिकॉर्ड निसंदे T20 मैच का इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।