Barmer city entry of Aryika Sangh on Wednesday

आर्यिका संघ का बाड़मेर नगर प्रवेश बुधवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 24 फरवरी से, विविध अनुष्ठानों व कार्यक्रमों का होगा आयोजन

आर्यिका संघ का बाड़मेर नगर प्रवेश बुधवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव

आर्यिका संघ का बाड़मेर नगर प्रवेश बुधवार को पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 24 फरवरी

बाड़मेरधर्म की धन्य-धरा थार नगरी बाड़मेर में 24 से 28 फरवरी के मध्य श्री मज्जिेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य व दिव्य आयोजन परम पूज्य अभीक्ष्ण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री 108 वसुनन्दी जी महामुनिराज ससंघ के पावन सानिध्य में कल्याणपुरा के महावीर चौक में होने जा रहा है । जिस कड़ी में आर्यिका रत्न 105 श्री वर्धस्व नंदनी माताजी ससंघ का बुधवार को बाड़मेर शहर में मंगल प्रवेश होगा ।

 

महोत्सव समिति के मंत्री पारस जैन ने बताया कि आर्यिका रत्न 105 वर्धस्वनंदनी माताजी, आर्यिका श्री वर्चस्व नंदनी माताजी, आर्यिका श्री श्रेय नंदनी माताजी, आर्यिका श्री सुरम्य नंदनी माताजी, आर्यिका श्री यशो नंदनी माताजी, आर्यिका श्री तीर्थ नंदनी माताजी, क्षुल्लिका श्री परम नंदनी माताजी का बुधवार को बाड़मेर शहर के जूना केराडू मार्ग स्थित महावीर जिनालय से सकल जैन समाज की उपस्थिति एवं गाजे-बाजे के साथ भव्य प्रवेश सम्पन्न होगा । आर्यिकाजी ससंघ के बाड़मेर मंगल प्रवेश की शोभायात्रा महावीर जिनालय जूना केराडू मार्ग से प्रारम्भ होकर चिन्दड़ियों की जाळ, ढ़ाणी बाजार, करमूजी की गली, दरियागंज, प्रतापजी की प्रोल से होते हुए आराधना भवन पहुंचेगी । जहां मंगल प्रवचन व धर्मसभा का आयोजन होगा ।

 

प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि थार नगरी बाड़मेर के इतिहास में दिगम्बर जैन समाज के बन रहे प्रथम नूतन जिनालय की प्रतिष्ठा का महोत्सव 24 से 28 फरवरी तक आयोजित होगा । जिसमें विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग एवं हर्षाेल्लास के साथ आयोजन होगा । वहीं प्रथम बार बाड़मेर शहर में पधार रहे विद्वान दिगम्बर मुनिराज आचार्यश्री 108 वसुनन्दी जी महामुनिराज ससंघ पधार रहे है । जिनके स्वागत को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है । महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम महावीर चैक कल्याणपुरा में आयोजित होगा ।