Bareilly Raj Suicide Case: एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया

एक और पति की कहानी खत्म; पत्नी से तंग आकर किया सुसाइड, आरोप- पुलिसकर्मी भाई से पिटवाया, अक्सर बुलाकर डराती-धमकाती थी

Bareilly Raj Suicide Due To Wife Simran Harassment Crime News

Bareilly Raj Suicide Due To Wife Simran Harassment Crime News

Bareilly Raj Suicide Case: इस समाज को क्या हो गया है। अब तो आएदिन ही कहीं पत्नी द्वारा किसी पति की हत्या कर दी जा रही है तो कहीं पति को सुसाइड करने पर मजबूर। अब इसी तरह एक और पति की कहानी खत्म हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है। जहां राज नाम के 28 साल एक शख्स ने अपनी पत्नी सिमरन से तंग आकर मौत को गले लगा लिया। उसने फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे में उसकी लाश फंसे से लटकी मिली। पुलिस अब इस मामले में जांच-पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई कर रही है।

सिमरन ने कहा था- तू जा अब जेल में

बताया जाता है कि, राज की मौत से पहले पत्नी सिमरन ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था। जिसमें उसने लिखा था- ''मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। वह जल्द ही जेल में होगा। इसके आगे सिमरन ने लिखा- बेस्ट ऑफ लक... तू जा अब जेल में। तू और तेरे मां-बाप सड़ना जेल में''। सिमरन ने पति राज और ससुराल वालों पर दहेज और मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद सिमरन का भाई, जो थाने में कॉन्स्टेबल है, आरोप है कि उसने राज और उसके पिता को पीटा। वहीं राज को रातभर लॉकअप में रखा।

मां से बोला- मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं

इधर जब सुबह थाने से छूटकर राज घर पर पहुंचा तो घर पहुंचकर मां से बोला- मां, अब मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। इसके बाद वह अपने कमरे में चला गया और कुछ ही देर में उसका शव कमरे में फंदे से लटका मिला। राज ने उसे रातभर लॉकअप में रखे जाने और सिमरन के कॉन्स्टेबल भाई (साले) द्वारा अपनी पिटाई और पिता की पिटाई से आहत होकर जान दे दी। अब राज के पिता ने बेटे की मौत के बाद उसकी पत्नी सिमरन, सास, ससुर, साली, साले और साढ़ू के खिलाफ प्रताड़ित करने, मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया है।

 

पिछले साल हुई थी दोनों की शादी

जानकारी के अनुसार, सिमरन और राज की शादी 2024 में हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक चला लेकिन इसके बाद सिमरन अपने पुलिसकर्मी भाई का दर-दबाव दिखाने लगी। आरोप है कि, सिमरन अक्सर ही छोटी-छोटी बात पर अपने भाई को बुलाकर राज को डराती और दबाती थी। उसे धमकी दिलवाती थी। फिलहाल, इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर पतियों के उत्पीड़न की चर्चा तेज हो गई है।

सोशल मीडिया पर Reels बनाते थे दोनों

शादी के बाद दोनों सोशल मीडिया पर Reels भी बनाते थे। जिसमें दोनों बड़े खुश और एक-दूसरे को प्यार करने वाले दिखते थे। लेकिन Reels की यह खुशी नकली थी। हकीकत में सिमरन ने राज पर दहेज और मानसिक उत्पीड़न का केस ठोका। वहीं रील में दिखने वाली खुशी राज को रियल लाइफ में मौत तक का रास्ता दे गई। लोग कह रहे हैं कि, सोशल मीडिया पर चमकती खुशी असल जिंदगी में मौत का कारण बन रही है।

Bareilly Raj Suicide Due To Wife Simran Harassment Crime News

मामले पर क्या बोल रहे लोग?

लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों को देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि, पत्नियों से परेशान होकर पतियों के सुसाइड करने वाली खबरों के आने का सिलसिला जारी है। लोगों ने कहा कि, महिलाओं की तथाकथित पाश्चात्य आधुनिकता, उनकी अश्लील आजादी आजकल युवाओं की जान ले रही है। ऐसी आजादी आज युवाओं की जिंदगी छीन रही है। अब सवाल ये है कि क्या सिर्फ महिला होने से सारा कानून उसी का हो जाता है? कब तक कानून का ये एकतरफा इस्तेमाल निर्दोष पुरुषों की जान लेता रहेगा?