Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर में PM की रैली से पहले 2 बड़े एनकाउंटर; बारामूला और किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में PM की रैली से पहले 2 बड़े एनकाउंटर; बारामूला और किश्तवाड़ में भीषण मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान शहीद

 Baramulla Three Terrorists Killed Kishtwar 2 Army Soldiers Martyred

Baramulla Three Terrorists Killed Kishtwar 2 Army Soldiers Martyred

Baramulla Terrorists Encounter: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बीच आतंकी दहशत फैलाने के अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश में लगे हुए हैं। आज डोडा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली (Prime Minister Doda Election Rally) से पहले भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर में 2 बड़े एनकाउंटर कर रही है। बारामूला और किश्तवाड़ दो अलग-अलग जगहों पर भारतीय सेना और आतंकियों में भीषण मुठभेड़ जारी है। इस दौरान बारामूला में सेना ने बड़ी सफलता हासिल की है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एनकाउंटर करते हुए सेना ने बारामूला के चक टप्पर क्रेरी पट्टन इलाके में तीन आतंकियों को मार गिराया है। वहीं बारामूला में लगातार मुठभेड़ जारी है। इसी के साथ किश्तवाड़ एनकाउंटर में सेना ने आतंकियों को घेर रखा है और गोलीबारी हो रही है। बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के डोडा में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है, वहां से 50 से 60 किलोमीटर के दायरे में आतंकियों की घेराबंदी की गई है।

किश्तवाड़ में सेना के 2 जवान शहीद

इससे पहले 13 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ के छात्रू इलाके में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। जबकि 2 अन्य जवान घायल हुए थे। दो अन्य गंभीर रूप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया था। दोनों जवानों का अभी भी इलाज जारी है। वहीं शहीद हुए दोनों जवानों की पहचान एनबी सब विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में बताई गई है। जवानों के बलिदान को सेना ने सलाम किया है। सेना ने दोनों जवानों को श्रद्धांजली अर्पित की।

खुफिया इनपुट पर ऑपरेशन चलाया

बताया जाता है कि, सेना को खुफिया इनपुट मिला था कि किश्तवाड़ के छात्रू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी है और वह दहशत फैलाने की साजिश रच रही है। जिसके बाद सेना ने सीआरपीएफ़ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया था। वहीं आतंकियों ने अपनी घेराबंदी देख अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। अचानक हुई गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए और 2 घायल हुए। दोनों घायल जवानों मुठभेड़ क्षेत्र से बाहर निकाला गया। इसके बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

Kishtwar 2 Army Soldiers Martyred

 

जम्मू रीज़न में अलर्ट जारी

कश्मीर में जहां आतंकियों की गतिविधियां तेज हैं तो वहीं आतंकी जम्मू रीज़न में भी लगातार घुसपैठ कर रहे हैं। जिसे देखते हुए जम्मू रीज़न में अलर्ट जारी किया गया है। खासकर उधमपुर और डोडा में सेना तेजी से सक्रिय है। सेना, सीआरपीएफ़ और पुलिस की ओर से जगह-जगह निरीक्षण किया जा रहा है। यहां के जंगल क्षेत्र में सेना ने गस्त बढ़ा दी है। इससे पहले बुधवार को उधमपुर के बसंतगढ़ में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामदगी की गई थी।