कश्मीर में आतंकियों की लाशें गिर रहीं; सेना का बारामूला में बड़ा ऑपरेशन, मार गिराए इतने आतंकी, अनंतनाग में ग्रेनेड लॉन्चर लिए दिख रहे जवान

Baramulla Encounter Update Terrorists Killed
Baramulla Encounter Update: शहादत मांगे बदला... कश्मीर के अनंतनाग में जिस तरह से आतंकियों ने सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पर हमला किया। उससे पूरा देश दहल गया। इस हमले में सेना के दो अधिकारी (कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक) और जेके पुलिस के एक यंग डीएसपी हुमायूं भट्ट की जान चली गई। इसके साथ ही बाद में एक और जवान के भी शहीद होने की खबर सामने आई। लेकिन अब जो खबर आई है वो बदले की आग में आतंकियों को जला देने की है।
दरअसल, बारामूला के उरी इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकियों के साथ संयुक्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी मार गिराए गए हैं। जबकि इलाके की घेराबंदी कर अन्य आतंकियों की तलाश की जा रही है। सूचना है कि, इलाके में आतंकियों ने एलओसी के पास से घुसपैठ की है। बताया जा रहा है कि, 2 आतंकियों के शव भी सेना ने अपने कब्जे ले लिए हैं। हालांकि, मारे गए एक अन्य आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया जा सका है। एलओसी पर पाक पोस्ट द्वारा गोलीबारी के कारण शव को बरामद करने में बाधा आई है।
अनंतनाग में ग्रेनेड लॉन्चर लिए दिख रहे जवान
वहीं अनंतनाग में 13 सितम्बर से आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान लगातार जारी है। यहां कोकेरनाग जंगल क्षेत्र में एक पहाड़ी घाटी पर लश्कर और TRF के आतंकी छिपे हुए हैं। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर रखी है। कोकेरनाग का जंगल धमाकों से गूंज रहा है। अपने अधिकारियों की शहादत के बाद सेना के जवान और जोश में हैं। ड्रोन के जरिये आतंकियों का पता लगाया जा रहा है और ग्रेनेड लॉन्चर का इस्तेमाल कर सीधे ग्रेनेड दागे जा रहे हैं।

.gif)