बांठिया गुवाहाटी में छतीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका से की मुलाकात
Banthia met Chhattisgarh Governor Ramen Deka in Guwahati
शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर में की पूजा अर्चना
नरेश वत्स: बालोतरा। Banthia met Chhattisgarh Governor Ramen Deka in Guwahati: भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य व श्री चम्पालाल बाँठिया चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष गणपत बाठिया ने असम प्रवास के दौरान गुवाहाटी में छतीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल रमन डेका के निजी आवास पर उनसे मुलाकात कर सामाजिक कार्यों की चर्चा की।
बांठिया ने शनिवार को असम प्रवास के दौरान छतीसगढ़ के राज्यपाल के निवास पर उनके मुलाकात की।उन्होंने ने श्री चम्पालाल बांठिया चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाये गए सेवा कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए राजस्थान आने का न्योता दिया।बांठिया ने असम प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध कामाख्या माता मंदिर में पूजा अर्चना कर देश व क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की कामना की। उन्होंने ने बताया कि नीलांचल पर्वत की चोटी पर स्थित कामाख्या मंदिर मां सती के 51 शक्तिपीठों में से एक और मुख्य शक्तिपीठ है।मान्यता है कि मां भगवती के शक्तिपीठ कामाख्या मंदिर के दर्शन से हर इच्छा पूरी होती है।