पंजाब में बैंक पर बड़ा डाका: हथियारों से लैस होकर आये लुटेरे, दिन-दिहाड़े लूट ले गए इतना कैश
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

पंजाब में बैंक पर बड़ा डाका: हथियारों से लैस होकर आये लुटेरे, दिन-दिहाड़े लूट ले गए इतना कैश

Bank Robbery in Punjab

Bank Robbery in Punjab

Bank Robbery in Punjab : पंजाब में कहीं मर्डर तो कहीं लूट, इन वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा है| वहीं, अब लूट की एक बड़ी वारदात जालंधर से सामने आई है| यहां एक बैंक लूटी गई है| बताया जा रहा है कि सोढल रोड स्थित यूको बैंक में लुटेरों ने दिन-दिहाड़े इस लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार होने में सफल रहे| लुटेरे बैंक से करीब 16 लाख रुपए कैश लूट कर रफू चक्कर हो गए हैं।

हथियारों से लैस होकर आये लुटेरे...

मिली जानकारी के अनुसार, लुटेरे हथियार से लैस होकर आये थे और आते ही अचानक बैंक में अफरा-तफरा मची दी| वो बंदूके तानकर खड़े हो गए| बैंक कर्मियों और ग्राहकों को जहां का तहां बंधक बना लिया| इसके बाद कैशियर काउंटर पर जाकर कैश पर हाथ साफ़ कर मौके से भाग निकले| फिलहाल, इस वारदात के बाद पुलिस भी जल्द ही मौके पर पहुंची और नाकबंदी कर आगे की कार्रवाई की| लेकिन अभी तक लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं|