कार खरीदने वालों को गजब तोहफा: बैंक ऑफ बड़ौदा ने लोन पर ब्याज दर इतनी घटा दी, उठा लीजिये फायदा
Bank of Baroda Car Loan Interest
Bank of Baroda Car Loan Interest : अगर आप कार लेने की सोच रहे हैं लेकिन बढ़ती महंगाई को देख हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए कुछ राहत भरी खबर है| जरा सोचिये कि अगर आपको कार खरीदने के लिए सस्ता लोन मिल जाये तो| दरअसल, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने कार लोन पर ब्याज दर को घटा दिया है| कार कंपनियों की तरफ से कारों की लगातार बढ़ाई जा रही कीमत के बीच एक सरकारी बैंक की तरफ से यह बड़ी राहत है| इसका सीधा फायदा आपकी जेब को होने वाला है| थोड़ा ही सही लेकिन होगा तो|
लोन पर ब्याज दर इतनी घटा दी....
बतादें कि, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) की तरफ से कार लोन (Car Loan) पर ब्याज दर (Interest Rate) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है| बैंक ऑफ बड़ौदा जहां कार लोन पर 7.25 प्रतिशत सालाना ब्याज ले रही थी तो वहीं अब 7 प्रतिशत सालाना ब्याज लेगी| यानि अब आप महज 7 प्रतिशत के कम ब्याज पर कार लोन ले सकते हैं| बताया जा रहा है कि, बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से यह रियायत सिर्फ नई कार खरीदने वालों के लिए लागू होगी और 30 जून 2022 तक इसका फायदा उठाया जा सकता है| बतादें कि, बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन पर भी ब्याज दर को कम करा है| बैंक ऑफ बड़ौदा में होम लोन पर ब्याज दर 6.50 प्रतिशत है|