Haryana : अंत्योदय परिवार उत्थान योजना में ढिलाई बरतने वाले बैंक प्रबंधकों पर गिरेगी गाज : डीसी
Bank managers will face laxity in Antyodaya Parivar Utthan Yojana
Bank managers will face laxity in Antyodaya Parivar Utthan Yojana : पानीपत। मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना को जिला प्रशासन के सभी अधिकारी और बैंक प्रबंधक गंभीरता से चलाए। इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों और बैंक प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बातें डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया ने शनिवार को जिला के सभी बैंकों के प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकाताओं में शामिल है और इसे कामयाब बनाना हम सब का मुख्य कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी बैंक में इस योजना के लाभ पात्र का लोन बिना कारण अस्वीकृत किया गया तो उस बैंक के प्रबंधक के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
योजना में यदि ढिलाई पाई गई तो उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा
उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना में यदि कोई भी बैंक प्रबंधक ढिलाई बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ उच्च अधिकारियों को भी लिखा जाएगा। उन्होंने सभी बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी आवेदन अस्वीकृत हो उसकी भी कारण सहित जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत बिल्कुल गरीब लोगों का उत्थान किया जा रहा है, इसलिए भी हमारा नैतिक कर्तव्य बनता है गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए हमें प्रथम पंक्ति में आकर काम करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डïा सहित एलडीएम तुलाराम भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें...
Haryana : गुरु गोरखनाथ के नाम पर रखा जाएगा एक शिक्षण संस्थान का नाम : मनोहलाल
ये भी पढ़ें...
Haryana : मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने किया करनाल में ‘‘कर्ण कमल का उद्घाटन