सितंबर में छुट्टियों की लिस्ट बड़ी लंबी; बैंकों में इतने दिनों बंद रहेगा कामकाज, यहां एक नजर घुमा लीजिए
Bank Holidays in September 2023 RBI Complete List
Bank Holidays in September 2023: अगस्त का महीना तो अब गया और सितंबर महीने की शुरुवात हो रही है। वहीं इस महीने कृष्ण जनाष्टमी और गणेश चतुर्थी जैसे कई खास त्योहार भी पड़ रहे हैं। या यूं कहें कि सितंबर में त्योहार एक के बाद एक लाइन से लगे पड़े हैं। इसलिए इस महीने में छुट्टियां भी खूब होने वाली हैं। भारतीय रिजर्व बैंक यानि आरबीआई ने भी बैंकों में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।
आरबीआई से जारी लिस्ट के मुताबिक, सितंबर में बैंक कुल 16 दिन बंद रहेंगे। यानि बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इसलिए बैंक ग्राहकों को यही सलाह है कि अगर वह सितंबर महीने में अपना कुछ जरूरी काम कराने को बैठे हैं तो एक बार छुट्टियों की लिस्ट पर ध्यान जरूर दे लें। क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक जाएं और आपको वहां ताला लटका मिले। एक और बात कि सितंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियों के बीच 2,000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन खत्म हो रही है।
बतादें कि, बैंकों में जो 16 दिन छुट्टियां रहने वाली हैं। उनमें 6 साप्तहिक छुट्टियां शामिल हैं। 3, 9, 10, 17, 23 और 24 सितंबर पर रविवार व दूसरे-चौथे शनिवार के चलते बैंकों में काम नहीं होगा। इसके अलावा बाकी बची 10 छुट्टियां अलग-अलग त्योहार-पर्व की वजह से रहेंगी। तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि सितंबर में किस दिन किस वजह से बैंक बंद रहेंगे? आपको यहां बताना जरुरी है कि, कई छुट्टियां रीजनल होती हैं। यानि बैंक के संबंधित इलाकों पर निर्भर करती हैं।
सितंबर में बैंक कब-कब रहेंगे बंद?
- 3 सितंबर: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद
- 6 सितंबर: कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना अंचल में बैंक बंद रहेंगे।
- 7 सितंबर: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर अंचल में बैंको की छुट्टी है।
- 9 सितंबर: दूसरे शनिवार के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे।
- 10 सितंबर: रविवार के कारण देश के बैंक बंद
- 17 सितंबर: रविवार की छुट्टी रहेगी।
- 18 सितंबर: विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 19 सितंबर: गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में अंचल बैंकों की छुट्टी है
- 20 सितंबर: गणेश चतुर्थी/ नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर अंचल के बैंक बंद रहेंगे।
- 22 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि के अवसर पर केवल कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 23 सितंबर: चौथे शनिवार को देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- 24 सितंबर: रविवार के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।
- 25 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेव जयंती के कारण गुवाहाटी अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 27 सितंबर: मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर ,त्रिवेंद्रम अंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 28 सितंबर: ईद ए मिलाद के मौका पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची अंचल में बैंक बंद रहेंगे।
- 29 सितंबर: ईद ए मिलाद पर केवल गंगटोक, जम्मू और श्रीनगरअंचल में बैंकों की छुट्टी रहेगी।