बांग्लादेश को लगा झटका, श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से निराश मोमिनुल हक ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी
बांग्लादेश को लगा झटका, श्रीलंका के खिलाफ मिली हार से निराश मोमिनुल हक ने छोड़ी टेस्ट टीम की कप्तानी
नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट टीम एक बार फिर से चर्चा में है। हाल में श्रीलंका के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज की हार के बाद टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इस बात की जानकारी दे दी है कि वह टीम के कप्तान की जिम्मेदारी नहीं उठाना चाहते हैं। उनका कहना है कि इसे किसी और खिलाड़ी को दे दिया जाए।
मंगलवार को शाम बांग्लादेश क्रिकेट से जुड़ी एक खबर ने टीम के फैस को बेहद निराश किया। पिछले कुछ दिनों से कप्तान को लेकर टीम से सामने समस्या आ रही है। इसी कड़ी में मोमिनुल का नाम जुड़ गया है। श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक इसमें उन्होंने कहा कि वह एक कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहे। टीम को मोटिवेट करना कप्तान का काम होता है लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पा रहे।
गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को घर पर 0-1 की हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच चटगांव में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था लेकिन मीरपुर में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम को 10 विकेट की करारी हार मिली। बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 365 और दूसरी पारी में 169 रन ही बना पाई थी। श्रीलंका ने पहली पारी में 506 रन बनाए थे जबकि जीत के लिए मिले 29 रन के साधारण लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल किया।
मोमिनुल काफी दिनों से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उनके प्रदर्शन में गिरावट की वजह से टीम को नुकसान पहुंचा है। वह पिछली 15 पारियों में महज 13 की औसत से 176 रन ही बना पाए। पिछली 7 पारियों में तो वह दहाई अंक को भी नहीं छु पाए। कप्तान के तौर पर मोमिनुल ने कुल 17 टेस्ट में 31 की औसत से 912 रन बनाए। टीम को 3 टेस्ट में जीत मिली 12 में हार का सामना करना पड़ा वहीं 2 मुकाबले ड्रा रहे।