हिसार में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर जींस पहन कर नहीं आ सकेंगे, जानिए वजह

हिसार में नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर जींस पहन कर नहीं आ सकेंगे, जानिए वजह

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation

हिसार : Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation: हरियाणा के हिसार के नगर निगम दफ्तर के कर्मचारियों को अब जींस से तौबा करनी पड़ेगी. वजह है हिसार नगर निगम की नवनियुक्त कमिश्नर डॉ. वैशाली शर्मा का एक आदेश जिसके मुताबिक नगर निगम कर्मचारियों और अफसरों के ड्यूटी के दौरान जींस ना पहनने की हिदायत दी गई है और कहा है कि वे ऑफिस आने के लिए फॉर्मल ड्रेस का इस्तेमाल करें. आदेश को सख्ती से मानने के लिए कहा गया है.

क्या लिखा है आदेश में ? : हिसार निगम कमिश्नर वैशाली शर्मा ने ये आदेश सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भेजा है. अपने आदेश में वैशाली शर्मा ने लिखा है कि "नगर निगम हिसार कार्यालय में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया जाता है कि ड्यूटी के दौरान औपचारिक परिधान (फॉर्मल ड्रेस) ऑफिस में पहनना सुनिश्चित करें. जीन्स इत्यादि कार्यालय में ड्यूटी के दौरान ना पहनें. आदेश की पालना दृढ़ता से की जाए"

Ban on wearing jeans in Hisar Municipal Corporation

आदेश क्यों जारी किया गया ? : ऐसे में सवाल है कि आखिर ये आदेश क्यों जारी किया गया. बताया जा रहा है कि हिसार के नगर निगम दफ्तर में कई कर्मचारी जींस और चप्पल पहनकर दफ्तर पहुंच रहे थे. ऐसे में ऑफिस के डेकोरम को मेंटेन रखने के लिए वैशाली शर्मा ने इस तरह का आदेश जारी किया. बताया जा रहा है कि वे चाहती हैं कि दफ्तर के कर्मचारी दफ्तर के मानदंडों के मुताबिक शूज़-पैंट-शर्ट पहनकर दफ्तर पहुंचे. आपको बता दें कि वैशाली शर्मा ने 27 अगस्त को ही हिसार में नगर निगम कमिश्नर का चार्ज संभाला है. हालांकि वैशाली शर्मा के आदेश के बारे में दफ्तर का कोई कर्मचारी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है.

यह भी पढ़ें:

जींद जिले में महिला राजनीति को लगता रहा है ग्रहण, 12 चुनाव, 60 से ज्यादा विधायक, केवल एक महिला विधायक 

विधानसभा चुनाव: अधिसूचना जारी होते ही एक सप्ताह के दौरान भरना होगा नामांकन

हरियाणा विधानसभा चुनाव: टिकट दावेदारों ने दिखाई सोशल मीडिया पर उपस्थिति