Ban on use of mobile phones by police personnel during duty

डयूटी के दौरान पुलिस कर्मचारियों के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक, डीजीपी के आदेशों को धरातल पर लागू करवाने की प्रक्रिया शुरू

Ban on use of mobile phones by police personnel during duty

Ban on use of mobile phones by police personnel during duty

Ban on use of mobile phones by police personnel during duty- चंडीगढ़। हरियाणा में पुलिस कर्मचारी अब डयूटी के दौरान मोबाइल फोन व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के निर्देश पर जिला पुलिस अधरियों ने अपने जिलों में इन आदेशों का पालन शुरू करवा दिया है।  

पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के अनुसार ड्यूटी के दौरान मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिवाइस के इस्तेमाल से कर्मचारियों का ध्यान भटकता है। इससे लोगों की सुरक्षा में खलल का खतरा होता है। पुलिस की छवि भी खराब होती है। इसको देखते हुए ड्यूटी के दौरान मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक का फैसला लिया गया है।

पुलिस कर्मचारी अपने नंबर की जानकारी यूनिट प्रभारी को देंगे। ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों का फोन जमा रहेगा। इसको रिकॉर्ड में भी रखा जाएगा। इस दौरान वह प्रभारी के नंबर से परिजनों से बात कर पाएंगे। सभी सेवारत पुलिसकर्मी अपने मोबाइल नंबरों की जानकारी यूनिट/यूनिट प्रभारी को देंगे।

पुलिस दल के प्रभारी के अलावा कोई भी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अपने पास मोबाइल फोन या कोई अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस नहीं रखेंगे। जब तक की उन्हें सीनियर अधिकारी विशेष अनुमति न दे। अनुमति मिलती है तो उसकी रोजाना एंट्री होगी।

सभी पुलिस थानों, चौकियों, लाइनों में ड्यूटी से पहले कर्मचारियों के फोनों को रखने के लिए व्यवस्था की जाएगी। पुलिस दल का प्रभारी अपने अधीन तैनात सभी कर्मचारियों को अपना या कोई अन्य नंबर देगा। कर्मचारी इमरजेंसी पर प्रभारी की अनुमति से परिजनों को कॉल कर सकेगा।

कर्मचारी को अगर प्रभारी डयूटी के दौरान मोबाइल फोन या अन्य डिवाइस ले जाने की अनुमति देता है तो वह ये सुनिश्चित करेगा कि उसका प्रयोग उतना ही किया जाए जितना ड्यूटी के लिए जरूरी हो।

पुलिसकर्मी ड्यूटी की जगह और मकसद आदि जैसी गोपनीय सूचना को सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे। आधिकारिक संचार के लिए पुलिस विभाग के वायरलेस संचार नेटवर्क का उपयोग किया जाएगा। सभी यूनिट प्रभारी इन निर्देशों की पालना करवाने के लिए जिम्मेदार होंगे। वह समय-समय पर जांच करेंगे कि उनके अधीन पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन-सोशल मीडिया पर ज्यादा समय तो नहीं बिता रहे हैं।