Ban on the decision to reduce the status of 90 schools, the number of students will be checked again

90 स्कूलों का दर्जा घटाने के फैसले पर रोक, दोबारा जांची जाएगी छात्र संख्या

Ban on the decision to reduce the status of 90 schools, the number of students will be checked again

Ban on the decision to reduce the status of 90 schools, the number of students will be checked again

शिमला:हिमाचल प्रदेश में 27 मई को जारी की गई 90 स्कूलों का दर्जा घटाने की अधिसूचना पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश सरकार ने 90 माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या दोबारा जांचने का फैसला लिया है। 31 मार्च और 15 अप्रैल, 2023 तक हुए दाखिलों के आधार पर बीते दिनों स्कूलों का दर्जा घटाने का फैसला लेने वाली सुक्खू सरकार ने बैकफुट पर आते हुए अब 29 मई तक हुए दाखिलों के आधार पर स्कूलों को दर्जा घटाने और बढ़ाने का फैसला लिया है।

शिमला, सोलन और चंबा जिले में अभिभावकों के विरोध के बाद जागे उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत मंगलवार को नई अधिसूचना जारी कर यथास्थिति बनाए रखने को कहा है। संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपलों को अगले आदेश तक स्टाफ रिलीव न करने के निर्देश भी दिए हैं। भाजपा राज में 1 अप्रैल, 2022 के बाद अपग्रेड हुए 20 माध्यमिक, 34 उच्च और 36 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा घटाने की अधिसूचना पर प्रदेश सरकार ने दोबारा विचार करने का फैसला लिया है।