'कट्टर' इस्लामिक देश बन रहा पाकिस्तान, स्कूलों में लगाया होली खेलने पर प्रतिबंध, जानें क्या कहा?
Pakistan Banned Holi Celebrations
नई दिल्ली। Pakistan Banned Holi Celebrations: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू किस अत्याचार के साथ जी रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। आए दिन पाकिस्तानी में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं। एक बार फिर पड़ोसी देश में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।
विश्वविद्यालयों में होली पर प्रतिबंध (Holi ban in universities)
पाकिस्तान में सभी शिक्षण संस्थानों में होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आज न्यूज की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया कि पाकिस्तान के उच्च शिक्षा आयोग की तरफ से ये आदेश जारी किया गया है। इस फैसले के पीछे बेतुका तर्क दिया गया है। आयोग का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां देश की सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों से पूरी तरह अलग हैं और ये देश की इस्लामी पहचान के खिलाफ है।
कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में मनी थी होली (Money was Holi in Quaid-e-Azam University)
उच्च शिक्षा आयोग ने ये फैसला तब लिया है जब हाल ही में कायद-ए-आजम यूनिवर्सिटी में होली मनाई गई थी। 12 जून को कैंपस में होली मनाने और घटना के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद ये फैसला सामने आया है।
देश की छवि को पहुंचा नुकसान (Damage to the image of the country)
आयोग का कहना है कि कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय में होली समारोह की घटना ने चिंता पैदा की है और इससे देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह की सभी गतिविधियों से दूर रहें।
यह पढ़ें:
पाकिस्तान पैसे-पैसे को मोहताज, अब फंड के लिए कराची पोर्ट टर्मिनल्स UAE को सौंपेगा
खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर का मर्डर; कनाडा में गोलियों से भूना गया, NIA ने लाखों का इनाम रखा था