अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फिर से बढ़ा प्रतिबंध, डीजीसीए ने जारी किए निर्देश
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर फिर से बढ़ा प्रतिबंध, डीजीसीए ने जारी किए निर्देश
नई दिल्ली ,19 जनवरी। कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 28 फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया है। डीजीसीए ने आज यहां जारी एक परिपत्र में कहा कि 26 नवंबर 2021 के परिपत्र को संशोधित करते हुए भारत के हवाई अड्डों से जाने और वहां आने वाली नियमित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध को 28 फरवरी की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया गया है।
परिपत्र के अनुसार यह प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय मालवहन उड़ानों पर लागू नहीं होगा। परिपत्र में यह भी साफ किया गया है कि एयर बबल अरेंजमेंट केे तहत होने वाली उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
देश में कोरोना की स्थिति
मंगलवार को कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों (मंगलवार सुबह 8 बजे से लेकर बुधवार सुबह 8 बजे तक) 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह मंगलवार को आए नए केस से 44 हजार 952 ज्यादा है। कल कोरोना वायरस के 2,38,018 मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 1 लाख 88 हजार 157 लोग संक्रमण मुक्त होने में कामयाब रहे हैं, तो वहीं इस अवधि में 441 लोगों की मौत हुई है।