बलराम जी दास फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किया राशन
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

बलराम जी दास फाउंडेशन ने जरूरतमंद महिलाओं को वितरित किया राशन

Balram Ji Das Foundation Distributed Ration to Needy Women

Balram Ji Das Foundation Distributed Ration to Needy Women

चंडीगढ़, 02 फरवरी। Balram Ji Das Foundation Distributed Ration to Needy Women: बलराम जी दास चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा 78 जरूरतमंद  विधवा महिलाओें को आज मासिक राशन वितरित किया गया। संस्था के संस्थापक संजय टंडन ने बताया कि फांउडेशन द्वारा शुरू किए विधवा मासिक राशन वितरण के तहत शहर की 78 विधवा महिलाओं केा राशन मुहैया करवाया गया है। पिछले 62 माह से यह काम निरंतर चल रहा है, जिसमें जरूरतमंदों को अनेक प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गरीबों की मदद सबसे बड़ी समाज सेवा है। खासकर, अन्न के जरिये की गई मदद का सबसे ज्यादा पुण्य मिलता है।

उन्होंने कहा कि उनके पिता बलराम जी दास टंडन से उन्हें राजनीति के साथ जनसेवा विरासत में मिली है। उन्हीं के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुए शहर की जरूरतमंद  महिलाओं को राशन वितरित किया जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व बलराम जी दास टंडन की याद में टंडन परिवार ने उनके नक्शे कदम पर चलते हुए वर्ष 2020  मेंसमाज कल्याण के लिए संस्था की शुरुआत की और संस्था के माध्यम से जरूरतमंद  विधवा महिलाओं और उनके परिवार के पालन पोषण के लिए राशन सामग्री को मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया। 

संस्था अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन में भी गरीबों को राशन देने का सिलसिला नहीं थामा। हालांकि कुछ चुनौतियों का सामना जरूर करना पड़ा, लेकिन जनसेवा के पथ पर सफर निरंतर जारी रहा। जरूरतमंद महिलाओं ने संजय टंडन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि  संस्था के माध्यम से जिस प्रकार से वे लोग लगातार जरूरतमंद  विधवाओं के लिए राशन उपलब्ध करवाते हैं, ये एक पुण्य का कार्य है और उनकी आभारी भी है।