बलौंगी पुलिस ने १ किलो २०० ग्राम अफीम समेत तस्कर काबू किया
बलौंगी पुलिस ने १ किलो २०० ग्राम अफीम समेत तस्कर काबू किया
Balongi Police Caught Smugglers: मोहाली। बलौंगी थाने की पुलिस १ किलो २०० ग्राम अफीम समेत एक तस्कर को काबू किया है। आरोपी की पहचान मनजीत कुमार निवासी मलोया के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक बलौंगी थान की पुलिस ने दारा स्टूडियों के पास स्पेशल नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक युवक बाइक पर आया। उसने बाइक पर एक बैग लटकाया हुआ था। जब उसके बैग की तलाशी ली गई तो उससे अफीम बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर उसे काबू कर लिया। आरोप को अदालत में पेश किया । जहां से उसे दो दिन के रिमांड पर भेज दिया।c