बाल भारती स्कूल ने मातृ दिवस पर किया भव्य कार्यक्रम
बाल भारती स्कूल ने मातृ दिवस पर किया भव्य कार्यक्रम
अम्बाला 7 मई :( मक्कर) अम्बाला शहर के दुर्गा नगर स्थित श्री विद्यासागर बाल भारती स्कूल में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिविसा हर्बल प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक एवं आई के केयर फाउंडेशन की ट्रस्टी राधिका चीमा व गुरविंदर चीमा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जय गोपाल एवं उनकी धर्मपत्नी, योग गुरु एवं कलाकार अरविंद सूरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में निगम पार्षद सरदूल ने शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई व प्राचार्या रजनी शर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से व अभिभाषण से स्वागत किया । इसके उपरांत बच्चों द्वारा मां थीम पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतियां दी गई व कई मां बेटियों द्वारा भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए । मुख्य अतिथि राधिका चीमा ने अपने बचपन की बात सांझा करते हुए बताया कि जिस तरह वे अपनी मां को देखती थी तो पूछने पर कि वे बड़ी होकर क्या बनेंगी तो वे कहती थी कि मैं मां बनूंगी व अब वे दो बेटियों की मां है । विशिष्ट अतिथि जयगोपाल ने रामायण, महाभारत व कई टीवी सीरियल के उद्धारण से मां की महिमा का अति सुन्दर शब्दों में वर्णन किया । विशिष्ट अतिथि अरविंद सूरी ने मातृ दिवस की सभी को बधाई दी । विशिष्ट अतिथि राकेश मक्कड़ ने मंच पर शीश नवाकर मां को नमन किया व उन माओं के जिगर का वर्णन किया जो अपने कलेजे पर पत्थर रखकर अपने बच्चों को देश सेवा के लिए भेज देती हैं। उन्होंने मां को दुनिया सबसे शक्तिशाली व्यक्तित्व का संज्ञान दिया। अंत में सभी अतिथियों को मैनेजर मनीष शर्मा व प्राचार्या द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए ।