बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, बनीं देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
Bajaj Housing Finance Market Cap
Bajaj Housing Finance Market Cap: बजाज ग्रुप की कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) की स्टॉक मार्केट पर करिश्माई एंट्री हुई है. उसने एक ही दिन में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहले तो कंपनी के शेयरों ने मार्केट पर निवेशकों का पैसा डबल किया. फिर अपर सर्किट लगाते हुए स्टॉक बंद हुआ. इस धमाकेदार एंट्री के साथ कंपनी की मार्केट वैल्यू एक ही दिन में एक लाख करोड़ रुपये (1 ट्रिलियन रुपये) के पार चली गई. यह मुकाम हासिल करने वाली वह पहली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई है.
इसके साथ ही कंपनी स्टॉक मार्केट पर एंट्री वाले दिन ही एक लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप हासिल करने वाली चौथी कंपनी बनी है. उससे पहले पेटीएम (Paytm), नायका (Nykaa) और जोमाटो (Zomato) ने साल 2021 में अपने स्टॉक मार्केट डेब्यू वाले दिन ही यह कारनामा किया था.
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मार्केट वैल्यू 1.37 लाख करोड़ रुपये हुई
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मार्केट वैल्यू सोमवार को 1,37,406.09 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (Housing & Urban Development Corporation) की मार्केट वैल्यू फिलहाल 49,476.96 करोड़ रुपये है. इसके बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) 37,434.54 करोड़ रुपये की मार्केट कैप के साथ है. सेक्टर की अन्य कंपनियों में पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) 27,581.41 करोड़ रुपये, आधार हाउसिंग फाइनेंस (Aadhar Housing Finance) 20,045.16 करोड़ रुपये, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस (Aptus Value Housing Finance) 16,598.17 करोड़ रुपये और आवास फिनांसर्स (AAVAS Financiers) करोड़ रुपये का मार्केट कैप है.
पेटीएम, नायका और जोमाटो ने किया था यह कमाल
बजाज हाउसिंग फाइनेंस की मार्केट वैल्यू लगभग 1.37 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है. पेटीएम और नायका की मार्केट वैल्यू लिस्टिंग वाले दिन तक एक लाख करोड़ रुपये हो चुकी थी. हालांकि, जोमाटो ने एक लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्यू इंट्रा डे ट्रेड के दौरान हासिल कर ली थी. जोमाटो के शेयर इस साल कमाल कर रहे हैं. जनवरी से लेकर अभी तक फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर लगभग दोगुने हो चुके हैं. फिलहाल जोमाटो की मार्केट वैल्यू करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये हो चुकी है.
पेटीएम और नायका का मार्केट कैप लिस्टिंग से हुआ आधा
हालांकि, पेटीएम और नायका को लेकर निवेशकों का शुरुआती जोश इसके बाद नहीं दिखाई दिया. उनकी कहानी जोमाटो से बिलकुल जुदा है. पेटीएम का स्टॉक लिस्टिंग वाले दिन 27 फीसदी तक नीचे गया था. इसके बाद भी उसकी मार्केट वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये रही थी. फिलहाल कंपनी का स्टॉक 682 रुपये पर है. इसका मार्केट कैप 43,428 करोड़ रुपये रह गया है. नायका का शेयर भी लिस्टिंग वाले दिन से करीब 44 फीसदी नीचे जा चुका है. कंपनी की मार्केट वैल्यू 58,815 करोड़ रुपये रह गई है.
यह भी पढ़ें:
10 दिन में ही रंग लाया सरकार का कदम, सस्ती होकर इतने रुपये किलो मिलने लगी प्याज
ईएसआईसी से जुलाई में जुड़े 22.53 लाख नये कर्मचारी
TCS के 40000 कर्मचारियों के सामने नई मुसीबत, इनकम टैक्स ने नोटिस भेजकर मांगा TDS; अब क्या होगा?