पंजाब बिग ब्रेकिंग : लांडरां रोड पर ज्वैलर्स से गन पॉइंट पर सोने-चांदी व कैश से भरे बैग की लूट

पंजाब बिग ब्रेकिंग : लांडरां रोड पर ज्वैलर्स से गन पॉइंट पर सोने-चांदी व कैश से भरे बैग की लूट

पंजाब बिग ब्रेकिंग : लांडरां रोड पर ज्वैलर्स से गन पॉइंट पर सोने-चांदी व कैश से भरे बैग की लूट

पंजाब बिग ब्रेकिंग : लांडरां रोड पर ज्वैलर्स से गन पॉइंट पर सोने-चांदी व कैश से भरे बैग की लूट

- पूरा पुलिस प्रशाशन मौके पर मौजूद, सीसीटीवी खंगाली

अर्थ प्रकाश / मनिंदर मनौली
जीरकपुर/मोहाली ।
देर रात खरड़-लांडरां रोड पर स्थित प्रेम ज्वैलर के मालिक परवीन कुमार से गन प्वाइंट पर चार नाकाबपोश लुटेरों ने सोने-चांदी व कैश से भरे तीन बैग लूट लिए और फरार हो गए। वारदात करीब सवा 9 बजे की बताई जा रही है, जब परवीन कुमार दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। सूत्रों के अनुसार लुटेरों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई व जमीनी फायर भी किए।  शोर मचाने के बावजूद हमलावर मौके से भागने में कामयाब हो गए। सूचना मिलने के बाद डीएसपी सिटी-2 सुखजीत सिंह विर्क, एसएचओ सोहाना गुरजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेल खंगाल रही है। लूट की वारदात के बाद सभी पीसीआर पार्टी को मैसेज फ्लैश कर दिया गया है। एसएसपी मोहाली विवेक शील सोनी ने शहर में नाकाबंदी के निर्देश दे दिए है।  
पुसिल सूत्रों के अुनसार परवीन कुमार खरड़ का रहने वाला है, जिसकी प्रेम ज्वैलर के नाम से लांडरां खरड़ रोड पर दुकान है। रोजाना 8 से 9 बजे के बीच वह दुकान बंद कर अपने घर जाता है। दुकान में कीमती सामान सोना, चांदी व कैश वह रोजाना की तरह बैग में रखकर घर ले जाता है। शनिवार रात करीब सवा 9 बजे वह सोने, चांदी व कैश से भरे तीन बैग अपनी दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी में रख रहा था। जब वह बैग गाड़ी की डिग्गी में रखकर दोबारा दुकान में गया, तो चार नाकाबपोश लुटेरे, जिनके हाथ में पिस्टलनुमा हथियार था। उसकी खुली डिग्गी से सोने चांदी के बैग निकालकर भागने लगे। उसकी पत्नी मोनिका ने लुटेरों का पीछा किया,तो एक लुटेरे ने हवाई फायर के साथ एक फायर जमीन पर किया। परवीन के बताने अनुसार बैग में 15 किलो सोना, 25 किलो चांदी व कुछ कैश था।

फिलहाल इस खबर से जुड़ी जितनी जानकरी हमारे पास थी हमने आप तक पहुंचाई ......... यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे .हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए  arthparkash.com के साथ... विस्तृत जानकारी का इंतजार है