Bageshwar Sarkar Dance With Mor: मोर के साथ नाच रहे बागेश्वर सरकार; सोशल मीडिया पर VIDEO जमकर वायरल

मोर के साथ नाच रहे बागेश्वर सरकार; सोशल मीडिया पर VIDEO जमकर वायरल, लोग बोले- यह अंदाज तो पहली बार देखा

Bageshwar Sarkar Dance With Mor

Bageshwar Sarkar Dance With Mor

Bageshwar Sarkar Dance With Mor: बागेश्वर सरकार और बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अब सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रहे। पूरे देश और विदेश में धीरेन्द्र शास्त्री की चर्चा बड़ी जोरों पर है। धीरेन्द्र शास्त्री जहां चल पड़ते हैं और जहां बैठ जाते हैं तो वहां लाखों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है। धीरेन्द्र शास्त्री का बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर छाया रहता है। उनके कट्टर हिंदूवादी बयान खूब वायरल होते हैं। लेकिन इन दिनों धीरेन्द्र शास्त्री का एक अलग ही वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह मोर के साथ नाचते नजर आ रहे हैं। धीरेन्द्र शास्त्री का यह अंदाज शायद पहली बार देखा गया है। सफेद कपड़ों में मोर के साथ धीरेन्द्र शास्त्री का नाच सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। कुछ लोग बोल रहे हैं कि, लगता है बागेश्वर सरकार भी मोर के शौकीन हैं. यह वीडियो गुजरात का बताया जा रहा है। गुजरात में बागेश्वर सरकार की कथा चल रही है।

 

पाकिस्तान को भी बना देंगे हिन्दू राष्ट्र

बतादें कि, हाल ही में गुजरात की ही धरती से ही बागेश्वर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया था। जो कि अब तक चर्चा में है। बागेश्वर सरकार ने कहा था कि, गुजरात वासियों अगर हम एक हो जाएं तो भारत क्या, हम पाकिस्तान को भी हिन्दू राष्ट्र बना देंगे। आपको बता दें, धीरेंद्र शास्त्री बार-बार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए नजर आते हैं। वे लगातार भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और सनातन का प्रचार-प्रसार करने पर जोर देते हैं। धीरेंद्र शास्त्री हिंदू राष्ट्र की मांग उठाते हुए यह तक कह चुके हैं कि सनातनी लोग उनका साथ दें वह भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बारे में

बतादें कि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं और यहीं बागेश्वर धाम (बाला जी) के पीठाधीश्वर हैं। जिसके चलते धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बागेश्वर धाम वाले बाबा, बागेश्वर बाबा, बागेश्वर महाराज और बागेश्वर सरकार इत्यादि नामों से जाना जाता है। महज 27 साल के धीरेंद्र शास्त्री के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लाखों अनुयायी हैं। यहां तक विदेशों में भी उनके अनुयायी हैं। इसके अलावा धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बड़े से बड़े नेता भी उनके सामने सिर झुकाते हैं। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से लेकर बीजेपी सरकार के मंत्री नितिन गडकरी तक उनसे आशीर्वाद लेते देखे गए हैं।

मन की बात पढ़ लेते हैं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर सरकार यानि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाते हैं और इस दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं और अपनी अर्जी लगाते हैं। इस दौरान पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचे लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं और बाद में एक कागज पर लिखकर दिखाते हैं। जिसके बाद दरबार में अपने दुःख लेकर आया शख्स कहता है कि, ''हां सरकार यही समस्या है'' सरकार की जय हो।'' लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर बाबा लोगों के मन की बात कैसे जान जाते हैं?

ध्यान रहे कि, हाल ही में पाखंड और अंधविश्वास फैलाने को लेकर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ नागपुर में मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले से धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री काफी ज्यादा चर्चा में आ गए थे। हालांकि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का कहना था उन्हें सन्यासी गुरुओं की सेवा, बाला जी की भक्ति और ध्यान विधि से ये सिद्धि मिली है। वह पाखंड नहीं करते। बतादें कि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ें- हरिद्वार जाकर गंगा में मेडल्स बहाएंगे पहलवान; ऐलान कर बोले- इनके बह जाने से हमारे जीने का भी कोई मतलब नहीं, हम देश के सदा आभारी रहेंगे