मांग में सिंदूर नहीं मतलब प्लॉट खाली है... बागेश्वर सरकार पर मचा बवाल, महिलाओं को लेकर यह क्या बोल गए? भड़क रहे लोग
Bageshwar Sarkar Controversial Statement on Ladies
Bageshwar Sarkar Controversial Statement: बागेश्वर सरकार कहे जाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने अलग अंदाजी बयानों को लेकर सदैव चर्चा में रहते हैं। लेकिन अब उनके एक बयान ने बवाल मचा दिया है। दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घुमाया जा रहा है। इस वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।
कथा मंच से अपने प्रवचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि 'अगर किसी स्त्री की शादी हो गई हो तो उसकी दो पहचान- मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र। पर यदि मांग में सिंदूर न भरा हो, गले में मंगलसूत्र न हो तो हम लोग क्या समझते हैं कि भाई ये प्लॉट अभी खाली है और अगर स्त्री की मांग में सिंदूर भरा है, गले में मंगलसूत्र लटका है तो हम समझ जाते हैं कि उसकी रजिस्ट्री हो चुकी है। धीरेंद्र शास्त्री जब इस तरह का बयान दे रहे थे तो कथा पंडाल में महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थीं।
वहीं कथा पंडाल की महिलाएं भले ही धीरेंद्र शास्त्री के इस प्रकार के बयान पर खिलखिलाकर हंस पड़ी हों और तालियां बजाईं हों मगर देश की अन्य हिन्दू महिलाओं ने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सोशल मीडिया पर आपत्ति जताते हुए बवाल मचाये हुए हैं। महिलाओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुरुष भी धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ लिख रहे हैं। उनका कहना है कि, जिसके इस तरह के बयान हैं वो बाबा या संत कैसे हो सकता है?
एक महिला ने ट्विटर पर धीरेंद्र शास्त्री का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'हमें भी पता लगाना है कौन-कौन से प्लॉट ख़ाली हैं। पहनो तुम भी मंगलसूत्र और भरो मांग...। शर्म आती है कि किस समाज में रहती हैं हम औरतें। सच में भाग्यहीन हैं।' एक अन्य महिला ने लिखा- वाह रे बाबा। ऐसी सड़कछाप सोच के साथ हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे? एक अन्य महिला ने लिखा- ये बाबा हैं, लोग कहते है ये दिव्य ज्ञान देते है लेकिन ये कैसा ज्ञान है? इनका यह बयान बेहद ही शर्मनाक है। ऐसी बेफजूल की बातें करने वाले ना तो यह संत हो सकते हैं और ना ही कथावाचक हो सकते हैं। महिलाओं के ये जो बयान आप देख रहे हैं ये तो काफी हल्के हैं। सोशल मीडिया पर कई महिलाएं धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ बहुत ही तीखे शब्दों का प्रयोग कर रही हैं और न जाने क्या-क्या कह रही हैं।
आप भी वीडियो देखिए, यह वीडियो एबीपी न्यूज चैनल पर अपलोड हुआ है। न्यूज चैनल ने 'बागेश्वर बाबा की गंदी बात' शीर्षक से प्रोग्राम बनाया है.
यह पढ़ें- एक दिन मुझे बोल्ड आउट होना है, विरोधी पीछे लगे हैं... बागेश्वर सरकार ये क्या बोले रहे? VIDEO देखिए