बद्रीनाथ हाईवे पर डरावना मंजर, VIDEO; अचानक टूटा चट्टाननुमा पहाड़, फिर अफरा-तफरी और चीखें... सिहर जाएंगे आप
Badrinath Highway Landslide Video Viral
Badrinath Highway Landslide Video Viral: उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू हो रखी है। जहां इस बीच बद्रीनाथ हाईवे से एक बड़ा ही भयानक और डरावना मंजर सामने आया है। हेलंग के पास बद्रीनाथ हाईवे पर एक पहाड़ टूटकर गिरा है। जिस वक्त यह पहाड़ टूटा उस वक्त आसपास कई लोग मौजूद थे। लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वहीं कई लोगों ने इधर-उधर भागते हुए पहाड़ के टूटने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप सिहर जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़ टूटने की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लोगों ने समय रहते घटना को भांप लिया था।
कैसे टूट रहा पहाड़?
पहाड़ टूटने का जो भयानक मंजर वीडियो में दिख रहा है। उसके मुताबिक, चट्टाननुमा पहाड़ के पहले-पहले छोटे-छोटे टुकड़े गिरते हैं। इसके बाद पहाड़ का एक काफी बड़ा हिस्सा टूटता है और इसके बाद फिर पहाड़ टूटने का जो सैलाब नजर आता है वो हिलाकर रख देने वाला है। तेज आवाज और धूल के भयंकर गुबार के साथ पहाड़ भरभराकर नदी जैसा बहता हुआ नीचे आ जाता है। वीडियो में आप देखेंगे कि, पास एक जेसीबी भी खड़ी है। जिससे लगता है कि हाईवे पर कोई काम चल रहा था। इसके आलावा मौके पर अपनी गाड़ियों को लिए बहुत से लोग भी मौजूद हैं। जो कि पहाड़ टूटने से एक तरफ फंस गए हैं।
वीडियो देखिए
केदारनाथ धाम में भी कुदरती अड़चनें
बतादें कि, केदारनाथ धाम में भी कुदरती अड़चनें खूब आ रही हैं। कहीं केदारनाथ धाम में खराब मौसम और तेज बर्फबारी की वजह से यात्रा रोकनी पड़ रही है तो कहीं यहां ग्लेशियर टूटने से बर्फ का सैलाब यात्रा की रुकावट बन रहा है। बहराल, अगले 3 से 4 दिनों तक केदारघाटी में मौसम खराब रहने की संभावना को देखते हुए केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण 8 मई तक निलंबित कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार के मुताबिक, 4 मई तक 1.23 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।
यह पढ़ें- केदारनाथ धाम में ग्लेशियर टूटा, VIDEO; बर्फ के सैलाब से आई आफत, यात्रा मार्ग बंद