बाल्द खड्ड में फंसे बच्चे को बद्दी पुलिस ने किया रेस्क्यू
- By Arun --
- Sunday, 16 Jul, 2023
Baddi Police Rescues a Child Trapped in Bald Khad.
सोलन:बद्दी पुलिस ने सनसिटी आउटडोर स्टेडियम के सामने बाल्द खड्ड में फंसे एक बच्चे को रेस्क्यू किया। जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली कि खड्ड में एक बच्चा फंसा हुआ है, टीम प्रशिक्षित अधिकारी के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची क्रेन की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
इस तरह किया रेस्क्यू
बच्चा खड्ड में बीचों-बीच खड़ा था। एक व्यक्ति गुरदयाल सिंह पुत्र श्री सतबीर सिंह निवासी समलखा, पानीपत हरियाणा तैरकर बच्चे तक पहुंचा और उसे एक पत्थर के पास सुरक्षित खडा कर दिया था। पुलिस ने तुरंत क्रेन मशीन को बुलाया। क्रेन के बॉक्स में हिमाचल पुलिस के लखवीर सिंह ने खड्ड से बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे को तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।