सेक्टर 25 कालोनी के बुरे हाल, सीवरेज ओवरफलो होने से फैली गंदगी:
- By Vinod --
- Saturday, 17 Aug, 2024
Bad condition of Sector 25 Colony, filth spread due to sewerage overflow
सीवरेज साफ करने आए मुलाजिमों ने निकाला मलबा, खुले छोड़ दिये सीवरेज, भरा बारिश का पानी
Bad condition of Sector 25 Colony, filth spread due to sewerage overflow- चंडीगढ़I चंडीगढ़ के सेक्टर 25 कालोनी में सीवरेज व्यवस्था के इतने बुरे हाल हैं कि नगर निगम को यहां सीवरेज से फैली गंदगी दिखाई ही नहीं दे रही। यहां सीवरेज के गड्ढे खोदने की वजह से सडक़ों पर गंदे पानी का जमावड़ा हो गया जिससे गंदगी फैल गई। बारिश का पानी इन सीवरेज के गड्ढों में भर रहा है। नगर निगम के अधिकारी व मुलाजिमों को इस समस्या से कोई लेना देना नहीं। लोग गंदगी से परेशान हो रहे हैं लेकिन अधिकारी और कर्मचारी मस्त हैं। लोगों ने इसकी शिकायत भी दे रखी है लेकिन कालोनी वासियों की मदद को कोई नहीं आ रहा।
यहां के बाशिंदों के मुताबिक सुबह सीवरेज की बदहाल व्यवस्था देखने के लिये नगर निगम के मुलाजिम आए थे लेकिन बावजूद इसके इस समस्या को ठीक नहीं किया गया। बता दें कि मकान नंबर 925 और 1008 के बीच में सीवरेज का गड्ढा नगर निगम के मुलाजिम खुला छोड़ गए। असल में निगम के मुलाजिम यहां डले सीवरेज को ब्लॉक होने के चलते खोलने के लिये आए थे लेकिन उन्होंने इसकी सफाई तो कर दी लेकिन इससे निकले मलबा सडक़ पर ही गिरा दिया।
दूसरा गड्ढे के ढ़क्कन खुले छोड़ दिये। ये मुलाजिम करीब हफ्ता भर पहले ये काम करने आए थे। इसके बाद बरसी बारिश ने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया। न केवल सीवरेज से निकाला गया मलबा दोबारा इसी सीवरेज में चला गया वहीं बारिश की वजह से सीवरेज ओवर फ्लो हो गया। सडक़ पर सीवरेज का पानी चलने से गंदगी का अंबार लग गया। ये पानी कई मकानों की नींवों में भी जा रहा है जिससे कई मकान गिरने का खतरा पैदा हो गया है।
दूसरे बरसात का सीजन है लिहाजा गंदगी की वजह से बीमारी फैलने का भी कालोनी में खतरा है क्योंकि बीते एक हफ्ते से गंदगी से कालोनी में बुरे हाल हैं। करीब एक दर्जन मकान इससे प्रभावित हो रहे हैं। केवल एक गड्ढा ही नहीं बल्कि मुलाजिमों ने यहां तकरीबन तीन दर्जन गड्ढे खुले छोड़ रखे हैं जिनमें बारिश की वजह से लगातार पानी भर रहा है और यह ओवरफ्लो हो रहे हैं। इनसे अन्य दर्जनों घर भी सडक़ पर पानी आने की वजह से दिक्कत झेल रहे हैं।