शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार का बुरा हाल, इसी को ठीक करने उतरा: जसविंदर गोलू
- By Vinod --
- Wednesday, 25 Sep, 2024

Bad condition of education, health and employment, we set out to fix this
Bad condition of education, health and employment, we set out to fix this- अंबाला। अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे एक्स सर्विसमैन जसविंदर गोलू का कहना है कि मैं कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं। मेरे अंदर सेवा की भावना है जो मुझे इस दिशा में खींच लाई।
अर्थप्रकाश से बातचीत करते हुए जसविंदर गोलू ने कहा कि 20 वर्षों तक सेना में निस्वार्थ सेवा करने के बाद मन में आया कि जो आम लोगों की समस्याएं हैं, उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का बुरा हाल है।
मौजूदा विधायक कोई भी काम नहीं कर पा रहा। लोगों की जिंदगी दयनीय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी एक ही सोच है कि जीतने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार की दिशा में सुधार करना और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना ही मकसद है।