'आश्रम' की 'बबीता' ने बाथरूम से शेयर कर दी अपनी ऐसी तस्वीर, देखकर बेकाबू हुए फैंस !
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

'आश्रम' की 'बबीता' ने बाथरूम से शेयर कर दी अपनी ऐसी तस्वीर, देखकर बेकाबू हुए फैंस !

आश्रम की बबीता ने बाथरूम से शेयर कर दी अपनी ऐसी तस्वीर

'आश्रम' की 'बबीता' ने बाथरूम से शेयर कर दी अपनी ऐसी तस्वीर, देखकर बेकाबू हुए फैंस !

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं. वह अक्सर किसी न किसी कारण खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. उन्हें आज भी ज्यादातर लोग बबिता के नाम से ही जानते हैं. दरअसल, सुपरहिट वेब सीरीज 'आश्रम' में उनके किरदार का नाम बबिता ही था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. त्रिधा ने अपने रोल को बहुत खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था. 

रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं त्रिधा 

त्रिधा ने अपने अभिनय से तो करोड़ों दर्शकों का दिल जीत लिया है, लेकिन इन दिनों वह अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों से लोगों को मदहोश करती नजर आ रही हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

दरअसल, अभिनेत्री अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. फैंस को हर दिन उनका सेक्सी लुक देखने को मिल जाता है. आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहती हैं. 

बाथरूम में बोल्ड हुईं एक्ट्रेस 

अब फिर से एक्ट्रेस ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. इसमें उन्हें लाइट येलो कलर का नाइट सूट पहने देखा जा सकता है. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी ये फोटोज बाथरूम में शीशे के सामने ली है.

लुक को कंप्लीट करने के लिए त्रिधा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. इस लुक में भी एक्ट्रेस काफी हॉट दिख रही हैं. त्रिधा की इस फोटो पर हजारों लाइक्स आ चुके हैं. अब फैंस ने उन्हें हॉट बताते हुए खूब कमेंट्स किए हैं. 

2013 में शुरू हुआ था त्रिधा का करियर

गौरतलब है कि त्रिधा ने साल 2013 में बंगाली फिल्म 'मिशौर रोहोस्यो' से अपने करियर की शुरुआत की थीं. हालांकि उन्हें पहचान बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' से ही मिली. त्रिधा कई बंगाली और तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.