Baba Siddique Murder: ''सलमान खान की हेल्प जो भी करेगा, वो हिसाब रखे''; लॉरेंस गैंग ने बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली

''सलमान खान की हेल्प जो भी करेगा, वो अपना हिसाब रखे''; लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी के मर्डर की जिम्मेदारी ली

Baba Siddique Murder Lawrence Bishnoi Gang Takes Responsibility Salman Khan

Baba Siddique Murder Lawrence Bishnoi Gang Takes Responsibility Salman Khan

Baba Siddique Murder: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP (अजित पवार) गुट के सीनियर नेता बाबा सिद्दीकी की रविवार रात हत्या कर दी गई। बांद्रा ईस्ट में दफ्तर के पास 3 शूटरों ने बाबा सिद्दीकी पर गोलीबारी की। इस दौरान बाबा सिद्दीकी के पेट और सीने में तीन से चार गोलियां लगीं। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती अस्पताल में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बाबा सिद्दीकी को मृत घोषित कर दिया। बाबा सिद्दीकी की इस प्रकार हत्या से पूरे महाराष्ट्र में खलबली मची हुई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र और देश का सियासी माहौल भी गर्म है।

यहां तक कि बाबा सिद्दीकी की हत्या से पूरा बॉलीवुड भी सन्न है। बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से बेहद नजदीकी कनेक्शन था। खासकर मशहूर एक्टर सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी का रिश्ता काफी करीब का था। इसलिए बाबा सिद्दीकी की इस हत्या में सलमान खान का जिक्र हो रहा है और यह जिक्र कोई और नहीं कर रहा। बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि सलमान खान की मदद के चलते बाबा सिद्दीकी को मौत के घाट उतारा गया है।

इस पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा है कि हम सलमान खान से कोई युद्ध नहीं चाहते थे। दरअसल, 'शुबू लोंकर महाराष्ट्र' नाम के अकाउंट से यह पोस्ट की गई। इसमें लिखा गया- "ओ३म् जय श्री राम, जय भारत." जीवन का मूल समझता हूं, जिस्म और धन को मैं धूल समझता हूं. किया वही सत्कर्म था, जो निभाया मित्रता का धर्म था."

पोस्ट में आगे लिखा- सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे. पर तुमने हमारे भाई (लॉरेंस बिश्नोई) का नुकसान करवाया. आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांधे जा रहे हैं, वो एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था. इसके मरने का कारण दाऊद को बॉलीवुड, राजनीती, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था." पोस्ट में अनुज थापन का नाम भी है, जिसने सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की थी, और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। गैंग का कहना है कि यह हत्या उसका बदला है।

पोस्ट में आगे लिखा गया- "हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. पर जो भी सलमान खान और दाऊद गैंग की हेल्प करेगा, अपना हिसाब किताब लगा के रखना. हमारे किसी भी भाई को कोई भी मरवाएगा, तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे. हम ने पहले वार कभी नहीं किया. जय श्री राम जय भारत, सलाम शहीदां नू."

Baba Siddique Murder Lawrence Bishnoi Gang Takes Responsibility Salman Khan

 

मसलन, लॉरेंस गैंग का दावा है कि बाबा सिद्दीकी की कथित "शराफत" एक भ्रम से अधिक कुछ नहीं थी, और उनका पास्ट में दाऊद इब्रहिम के साथ मकोका एक्ट में शामिल होना यह बताता है। वहीं पोस्ट में बिश्नोई गैंग का यह भी दावा है कि जो कोई भी सलमान खान और दाऊद के गिरोह की मदद करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। गैंग ने चेतावनी दी है कि यदि कोई उनके "भाई" को नुकसान पहुंचाएगा तो उसकी प्रतिक्रिया जरूर दी जाएगी। फिलहाल, बिश्नोई गैंग की यह पोस्ट मुंबई पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। महाराष्ट्र में गैंगवार छिड़ सकती है।

मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच पहले से ही बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक जता रही थी। मुंबई पुलिस ने कहा था कि, यह संभावित टार्गेट कॉन्ट्रैक्ट किलिंग है। हालांकि, अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से यह सोशल मीडिया पोस्ट सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने अभी इस पोस्ट की पुष्टि नहीं की है और न हम ही इस पोस्ट की पुष्टि कर रहे हैं।

बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने अब तक 2 शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक शूटर की तलाश जारी है। पकड़े गए दोनों शूटरों में एक हरियाणा के कैथल का गुरमेल सिंह है दूसरा यूपी का रहने वाला धर्मराज कश्यप बताया जा रहा है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए शूटर कई दिनों से रेकी कर रहे थे। बाबा सिद्दीकी के घर और दफ्तर की रेकी की थी और डेढ़ से दो महीने से मुंबई में थे और उन पर नजर रख रहे थे। इन्हें कुछ दिन पहले ही हथियार सप्लाई किए गए थे।

गुजरात की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई

ज्ञात रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। उसे यहां अन्य जेलों में गैंगवार की आशंका के चलते रखा गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग को यूएस और कनाडा में छिपकर गोल्डी बराड़ रन कर रहा है। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई यूएस में छिपा है। वहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक और मुख्य संचालक है। वो है रोहित गोदरा। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सलमान ख़ान के करीबियों को निशाना बनाने की कसम खाई थी।

सलमान खान को मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम सलमान खान को मारने की धमकी देता है। पिछले साल गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक विस्फोटक इंटरव्यू सामने आया था और जमकर वायरल हुआ था। गैंगस्टर ने जेल से एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में लॉरेंस ने जहां कई बड़े खुलासे किए थे तो वहीं बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक बार फिर धमका दिया था।

गैंगस्टर लॉरेंस ने कहा था कि, हम सलमान खान का अहंकार कभी न कभी जरुर तोड़ेंगे और उन्हें ठोस जवाब देंगे। सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण का शिकार करने के बावजूद माफी नहीं मांगी। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। हमारे समाज में जीव हत्या और हरे-भरे पेड़ों को काटना वर्जित है।

लॉरेंस ने कहा था कि सलमान खान को अपने कृत्य के लिए हमारे समाज के देवता के मंदिर आकर माफी मांगनी चाहिए थी। लेकिन सलमान ने ऐसा नहीं किया। वहीं लॉरेंस से जब कहा गया कि, सलमान ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है तो इसपर लॉरेंस ने कहा कि सलमान ने ऐसा कर बात और आगे बढ़ा दी। हमारी मांग मान लेते तो बात बढ़ती नहीं। लेकिन उन्हें ऐसा करना ही नहीं है। इसलिए सलमान को लेकर हम अपनी कार्रवाई करेंगे।

लॉरेंस ने कहा कि सलमान को हम शोहरत पाने के लिए या पैसों के लिए नहीं मारना चाहते हैं। सलमान खान ने जो किया है हम उसके लिए उन्हें मारेंगे। हमारा समाज सलमान खान के कृत्य को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता। बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने सलमान खान को लगातार निशाने पर ले रखा है। लॉरेंस बिश्नोई खुलेआम कैमरे पर सलमान खान को मारने की धमकी देता है।

लॉरेंस बिश्नोई के अलावा गोल्डी बराड़ की तरफ से सलमान खान को धमकी मिल चुकी है। मेल और फोन कॉल के जरिये सलमान खान को गोल्डी बराड़ की तरफ से धमकी दी गई। वहीं इससे पहले सलमान खान के पिता को एक लेटर मिला था। जिसमें कहा गया था सलमान खान का हाल सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे।

मालूम रहे कि, इससे पहले लॉरेंस दिल्ली, राजस्थान और पंजाब की जेल में बंद रह चुका है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस दिल्ली की तिहाड़ जेल से बठिंडा जेल ले आई थी। इसके साथ ही लॉरेंस बिश्नोई नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कस्टडी में भी रह चुका है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है लॉरेंस बिश्नोई

आपको यह भी ध्यान रहे कि, लॉरेंस बिश्नोई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मुख्य आरोपी है. लॉरेंस बिश्नोई की प्लानिंग से ही उसके गैंग ने सिद्धू की हत्या की। 29 मई को सिद्धू को मानसा इलाके में मौत के घाट उतार दिया गया था। हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गोल्डी बराड़ ने पूरी जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बराड़ का कहना है कि, सिद्धू मूसेवाला में घमंड बहुत आ गया था। उसने हमारा कुछ नुक्सान भी किया। इसलिए उसे मार दिया।

अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल

लॉरेंस बिश्नोई ने और उसके गैंग ने अलग-अलग राज्यों में गैंगस्टरों से तालमेल बैठा रखा है। बिश्नोई ने उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और दिल्‍ली के गैंगस्‍टर्स के साथ डील कर रखी है। लॉरेंस बिश्नोई के अनुसार, अगर किसी विरोधी को खत्म भी करवाना होता है तो आपस में शूटर्स और हथियार भी शेयर करते हैं।