बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा पर्यटक ट्रेन को रेलवे स्‍टेशन से झंडी दिखाकर किया रवाना

बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा पर्यटक ट्रेन को रेलवे स्‍टेशन से झंडी दिखाकर किया रवाना

Baba Saheb Ambedkar Yatra

Baba Saheb Ambedkar Yatra

Baba Saheb Ambedkar Yatra: इस रेलगाड़ी को माननीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता, मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार(Minister Dr. Virendra Kumar) तथा  माननीय संस्‍कृति, पर्यटन और पूर्वोत्‍तर विकास मंत्री(Minister of Tourism and Development of North East), श्री जी. किशन रेड्डी ने संयुक्‍त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।
माननीय मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार तथा श्री जी. किशन रेड्डी ने सिविल लाइन्स, दिल्ली में बने महापरिनिर्वाण स्थल पर जाकर बाबा साहब अम्‍बेडकर जी को पुष्पांजलि देकर अपनी श्रधांजलि दी।
7 रातों/8 दिनों की यात्रा के इस टूर का उद्देश्‍य बी.आर. अम्‍बेडकर जी के जीवन से जुड़े स्‍थलों को रेखांकित करना है ।
यह रेलगाड़ी बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्‍थलों, नई दिल्‍ली, महू, नागपुर तथा बुद्ध की विरासत से जुड़े स्‍थलों सांची, वाराणसी, सारनाथ, बोधगया, राजगीर और नालंदा का भ्रमण कराएगी ।
इस टूर के मुख्‍य आकर्षण में नई दिल्‍ली में बाबा साहब अम्‍बेडकर मैमोरियल का भ्रमण शामिल है ।
10 वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्‍बों वाली इस भारत गौरव पर्यटक रेलगाड़ी में कुल 600 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे ।
रेलयात्रियों को दिल्‍ली, आगरा और मथुरा जं0 रेलवे स्‍टेशनों से/तक अपनी यात्रा प्रारंभ/समाप्‍त करने का विकल्‍प मिलेगा ।
इस टूरिस्ट ट्रेन में पेंट्री कोच की सुविधा होगी जो पर्यटकों को शाकाहारी भोजन परोसने के साथ-साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा आदि की व्यवस्था करेगा ।

भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन "बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा" को आज हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से माननीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार तथा माननीय संस्‍कृति, पर्यटन और पूर्वोत्‍तर विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी, आईआरसीटीसी की मुख्‍य प्रबंध निदेशक, श्रीमती रजनी हसीजा, दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री डिम्पी गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार ने बाबा साहब अम्‍बेडकर के द्वारा दलितों तथा पिछड़े वर्ग के लोगो के अधिकारो तथा उनके सामाजिक उत्थान मे बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डाला तथा उन्होने इस रेलगाड़ी को चलाने के लिए रेलवे की सराहना की। जबकि श्री रेड्डी ने कहा कि इस रेलगाड़ी से पर्यटक 8 दिनों की अपनी यात्रा में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर के जीवन और बुद्ध की विरासत से जुड़े स्‍थलों का भ्रमण करेंगे । यह रेलगाड़ी भारत की ‘देखो अपना देश’’ अवधारणा को पूरा करती है। 
हरि झंडी दिखाने के बाद कार्यक्रम के अंत में  माननीय सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार तथा माननीय संस्‍कृति, पर्यटन और पूर्वोत्‍तर विकास मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने सिविल लाइन्स, दिल्ली में बने महापरिनिर्वाण स्थल पर बाबा साहब अम्‍बेडकर जी को पुष्पांजलि देकर नमन किया गया। श्रद्धा सुमन से अपनी श्रधांजलि दी। इस अवसर पर उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी, आईआरसीटीसी की मुख्‍य प्रबंध निदेशक, श्रीमती रजनी हसीजा, दिल्‍ली मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री डिम्पी गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

7 रातों और 8 दिनों की यात्रा वाली यह भारत गौरव टूरिस्ट रेलगाड़ी दिल्‍ली से प्रस्‍थान करने के बाद अपने पहले पड़ाव पर बाबा साहब की जन्‍मस्‍थली (भीम जन्‍मभूमि) मध्‍यप्रदेश के डॉ. अम्‍बेडकर नगर (महू) पहुँचेगी । इसके पश्‍चात यह रेलगाड़ी नागपुर रेलवे स्‍टेशन के लिए रवाना होगी जहां पर्यटक नवयान बौद्ध धर्म के एक प्रतिष्‍ठित स्‍मारक दीक्षा भूमि का भ्रमण करेंगे । वहां से रेलगाड़ी सांची के लिए प्रस्‍थान करेगी । सांची में प्रसिद्ध सांची स्‍तूप और अन्‍य बौद्ध स्‍थलों का भ्रमण कराया जाएगा । सांची के पश्‍चात यह रेलगाड़ी अपने अगले गंतव्‍य वाराणसी जाएगी, जहां पर्यटक सारनाथ और काशी विश्‍वनाथ मंदिर को देख सकेंगे। इस रेलगाड़ी का अगला और अंतिम गंतव्‍य गया रेलवे स्‍टेशन होगा, जहां पर्यटकों को बोधगया के पवित्र स्‍थल ले जाया जाएगा और वे महाबोधि मंदिर व अन्‍य मठों को देख सकेंगे । सड़क मार्ग द्वारा अन्‍य महत्‍वपूर्ण बौद्ध स्‍थलों राजगीर और नालंदा का भी भ्रमण कराया जाएगा । यह टूर अंत में नई दिल्‍ली आकर समाप्‍त होगा । पर्यटकों को दिल्‍ली, मथुरा और आगरा छावनी रेलवे स्‍टेशनों से रेलगाड़ी में बैठने/उतरने की सुविधा उपलब्‍ध होगी ।
डॉ. बाबा साहब अम्‍बेडकर, जिन्‍हें सप्रेम बाबा साहब कहा जाता है,  भारतीय संविधान के निर्माता हैं । इसके साथ-साथ वे प्रसिद्ध न्‍यायविद्, राजनीतिक कार्यकर्ता, मानव विज्ञानी, लेखक, वक्‍ता, इतिहासकार, अर्थशास्‍त्री और विद्वान भी थे । अम्‍बेडकर ने अपने पूरे जीवन में अस्‍पृश्‍यता जैसी सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिए संघर्ष किया और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए उठ खड़े हुए । भारतीय रेलवे द्वारा डिजाइन किया गया बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा का यह टूर उनके जीवन से जुड़े प्रमुख स्‍थलों और गंतव्‍यों को रेखांकित करता है ।
10 वातानुकूलित 3 टीयर के डिब्‍बों वाली इस "बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा" पर्यटक रेलगाड़ी में 600 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे । इस पर्यटक ट्रेन में पैंट्री कोच की सुविधा होगी जो यात्रियों को शाकाहारी भोजन परोसेगी। इसके साथ ही पर्यटकों को यात्रा बीमा, रेलगाड़ी में सुरक्षा की सुविधा उपलब्‍ध होगी ।
"बाबा साहब अम्‍बेडकर यात्रा" भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरूआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" के अनुरूप है।
इस रेलगाड़ी में प्रति व्यक्ति किराये की शुरूआत 21,650 रुपए से होगी । इस किराये में वातानुकूलित 3 टीयर में यात्रा सुविधा, होटलों में रात्रिकालीन ठहराव, शाकाहारी भोजन शामिल होगा । पर्यटकों के लिए बसों द्वारा दर्शनीय स्‍थलों के भ्रमण के साथ-साथ गाइड की सेवाएं तथा यात्रा बीमा की सुविधा भी उपलब्‍ध होगी । यात्रा की पूरी अवधि के दौरान रेलवे टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबधी सभी प्रोटोकॉल का ध्यान रखेगी एवं यात्रियों को सुरक्षित व चिंता मुक्त अनुभव देने का प्रयास करेगी।
      अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट :https://www.irctctourism.com पर जा सकते हैं

यह पढ़ें:

CBI ने अब CM अरविंद केजरीवाल को बुलाया; दिल्ली शराब घोटाले में होगी पूछताछ, सिसोदिया को कर लिया था गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बैसाखी उत्सव के बीच बड़ा हादसा, VIDEO; अचानक टूटा ब्रिज, 70 से ज्यादा लोग घायल, कई गंभीर, भगदड़ मची

दिल्ली में फ्री बिजली बंद; केजरीवाल सरकार ने कहा- अब नहीं मिल पाएगी, एलजी ने फाइल रोक ली है, उधर से जवाब- नाटक नहीं