Baba Ram Rahim did not get relief, then trapped

बाबा राम रहीम को नहीं मिली राहत, फिर फंसे

ram-rahim1

Baba Ram Rahim did not get relief, then trapped

सिरसा। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को अभी तक राहत नहीं मिल रही। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद पुलिस ने राम रहीम को 2 और केस में मुख्य आरोपी के तौर पर नामजद कर लिया है। इनमें विवादित पोस्टर लगाने और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन अंग मिलने का मामला शामिल है। फरीदकोट कोर्ट ने अब डेरा मुखी को 4 मई को पेश होने के आदेश दिए हैं। यह पेशी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। बाबा अभी हरियाणा की रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद है।

दिलचस्प बात यह है कि राम रहीम के डेरे ने पिछले पंजाब चुनाव में अकाली दल और भाजपा का समर्थन किया था। उस वक्त यह भी चर्चा रही कि चुनावों में समर्थन के लिए ही राम रहीम को खास तौर पर 21 दिन की फरलो दी गई है। हालांकि, भाजपा 2 और अकाली दल इस चुनाव में 3 सीटें ही जीत सका। वहीं आप ने 117 में से 92 सीटें जीतीं।

सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की

पंजाब पुलिस ने इस संबंध में कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है। जिसमें कहा गया कि एफआईआर नंबर 117 में विवादित पोस्टर के मामले के पीछे भी राम रहीम है। इसके अलावा एफआईआर नंबर 128 के बेअदबी मामले में भी वही प्रमुख आरोपी है। इस मामले में बरगाड़ी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन अंग गलियों में बिखरे मिले थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब का पावन स्वरूप चोरी होने की एफआईआर नंबर 63 में पुलिस पहले ही बाबा को नामजद कर चुकी है

गोलीकांड में भी बाबा को नामजद करने की मांग

इन मामलों के बाद अब बहबल कलां गोलीकांड में भी राम रहीम को नामजद करने की मांग उठ रही है। गोलीकांड में मारे गए लोगों के परिजनों ने कहा कि इसका जिम्मेदार भी डेरा मुखी राम रहीम ही है। उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाना चाहिए।

हाईकोर्ट में एसआईटी ने दिया था जवाब, डेरे में रची गई बेअदबी की साजिश

साल 2015 के बेअदबी केस में पंजाब पुलिस की एसआईटी ने हाईकोर्ट में रिपोर्ट दी थी। इसमें कहा गया कि बेअदबी की पूरी साजिश डेरा सच्चा सौदा हेडक्वार्टर सिरसा में रची गई। आईजी एसपीएस परमार वाली एसआईटी ने हाईकोर्ट में 65 पन्नों की स्टेट्स रिपोर्ट जमा की थी। राम रहीम से एसआईटी ने सुनारिया जेल जाकर 114 सवाल पूछे थे। बाबा ने जवाब दिए, लेकिन बेअदबी से जुड़े हर सवाल से पल्ला झाड़ लिया।