'बाबा निराला' की शिष्या 'बबीता' ने शॉर्ट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोगों ने कहा- निकम्मा
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

'बाबा निराला' की शिष्या 'बबीता' ने शॉर्ट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोगों ने कहा- निकम्मा

बाबा निराला की शिष्या बबीता ने शॉर्ट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस

'बाबा निराला' की शिष्या 'बबीता' ने शॉर्ट ड्रेस में शिल्पा शेट्टी के गाने पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, ल

MX Player की हिट बेब सीरीज आश्रम का तीसरा भाग हाल ही में आया है और सबकी जुबान पर चेहती त्रिधा चौधरी (बबीता) का ही नाम है, जो बाबा निराला के दरबार में अपने हुस्न का जलवा बिखरते रहती है. 

हमने वैसे तो त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhary) को बेब सीरीज आश्रम (Aashram 3) में केवल सूट और साड़ी में देखा है लेकिन अस्ल जिंदगी में बबीता बेहद बोल्ड और खुले विचारों की हैं. जिसका सबूत वो सोशल मीडिया पर हॉट और बोल्ड फोटोज और वीडियो शेयर करके देती रहती हैं. इसी के चलते त्रिधा चौधरी ने एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस मदहोश हैं. 

बता दें कि त्रिधा चौधरी अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट्स को लेकर छाई रहती हैं. बेब सीरीज आश्रम में त्रिधा ने बाबा निराला की खास बबीता का किरदार निभाया है, जो दर्शकों के द्वारा खूब पंसद आ रहा हैं. इसी के बीच अब त्रिधा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख सबके होश उड़ गए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tridha Choudhury (@tridhac)

इस वीडियो में त्रिधा चौधरी एक्टर अभिमन्यु दसानी की फिल्म निकम्मा के टाइट सॉन्ग पर डांस कर रही हैं और वो शिल्पा को टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं. त्रिधा चौधरी ने ब्लू क्रॉप शर्ट और व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ है. वह निकम्मा किया गाने पर जबरदस्त डांस करती हुई दिख रही हैं. वहीं वीडियो शेयर करते हुए त्रिधा ने कैप्शन में लिखा है कि सभी निकम्मों के लिए.