हरियाणा की डायरी: कल्याण की वर्किंग के फैन बाबा

Haryana Diary
हरियाणा की डायरी, सचित्र, संपादकीय पृष्ठ हेतु
प्रस्तुति:चंद्र शेखर धरणी
वरिष्ठ स्वतंत्र पत्रकार
Haryana Diary: विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण अपने पहले ही सत्र में सत्ताक्ष के साथ-साथ विपक्ष से भी सराहना लेने में कामयाब रहे।हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि ‘मैं सबसे पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद करना चाहता हूं कि यह उनका पहला मेडन सत्र था और पहली बार कुशलता के साथ यह सत्र चलाया गया और इस सत्र में विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को बोलने का समय भी दिया, जोकि वह आज से पहले कभी नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि जब भी कभी हरियाणा विधानसभा सचिवालय से यह रिकॉर्ड निकाला जाएगा कि पक्ष और विपक्ष को कितना समय दिया गया तो वह भी एक अपने आप में उपलब्धि होगी। ‘‘मैं यह भी कहना चाहूंगा कि इस सत्र में पक्ष और विपक्ष दोनों ने बहुत सार्थक चर्चा की है और बहुत ही अच्छे ढंग से विषयों को उठाया है और बहुत ही अच्छे ढंग से हर विषय का जवाब भी दिया गया हैै, इसके लिए मैं सदन के सभी सदस्यों का धन्यवाद भी करना चाहूंगा।
।।
नेता प्रतिपक्ष के बिना लटकी नियुक्तियां
भाजपा के 48 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस के पास 37 विधायक हैं। पिछले साल 8 अक्तूबर को विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित हुए थे। इसके बाद से लेकर अभी तक भी कांग्रेस द्वारा विधायक दल के नेता का चुनाव नहीं किया गया है। कांग्रेस विधायक दल के नेता को ही विधानसभा स्पीकर द्वारा नेता प्रतिपक्ष घोषित किया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष को कैबिनेट मंत्री का रैंक और सुविधाएं मिलती हैं। 2019 से 2024 तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता प्रतिपक्ष थे।हरियाणा राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित सूचना आयुक्तों के 11 पद हैं। इनमें से आठ पद खाली हैं। पिछले दिनों ही मुख्य सूचना आयुक्त विजय वर्द्धन और सूचना आयुक्त डॉ़ एसएस फूलिया का कार्यकाल भी पूरा हो गया। वर्तमान में आयोग में महज तीन सूचना आयुक्त - प्रदीप कुमार शेखावत, डॉ़ कुलबीर छिक्कारा व डॉ़ जगबीर सिंह ही कार्यरत हैं। इनका भी कार्यकाल पूरा होने वाला है। नायब सरकार द्वारा मुख्य सूचना आयुक्त व सात सूचना आयुक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
।।।
कांग्रेस के सांसद को अयोध्या फ्री यात्रा ऑफर
हिसार एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले ही हरियाणा के सी एम नायब सैनी ने कांग्रेस के एक सांसद को बाई एयर श्री राम लला के दर्शनों के मुफ्त यात्रा की ऑफर दे दी है।यह सांसद लगातार हिसार एयरपोर्ट को लेकर विरोधी बयान दे रहे हैं।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मार्च को हिसार व यमुनानगर आ रहे हैं।उसी दिन हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे।कांग्रेसी सांसद पर नायब सिंह सैनी ने भी खूब चुटकी ली है।हिसार में महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के मुद्दे पर काफी दिनों से राजनीति गरमाई हुई है। उद्घाटन की डेट निर्धारित होने के बाद अब सत्ता पक्ष भी विपक्ष पर हमलावर है।
मनोहर लाल माई बाप
हरियाणा के केबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार के हाल ही में पानीपत से आए बयान की मनोहर लाल हमारे माई बाप हैं,खूब वायरल हो सुर्खियां बटोर रहे हैं।पंवार पुराने राजनीतिज्ञों में से एक हैं।उनके हर बयान ज्यादातर सधे हुए व निर्विवाद ज्यादातर होते हैं।राजनीति में भी उनका अनुभव पहले इनेलो व अब भाजपा में है।जहां भी जिस दल में यह रहे सदैव पूर्ण समर्पित व कर्मठता में अव्वल रहे।इनकी समर्पणभावना के इनके विरोधी भी कायल है।केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ही उन्हें भाजपा में लाए थे।उनके प्रति दिल में छुपे शब्द पहली बार उनकी जुबान तक पहुंचे तो चर्चा तो होनी ही थी।
।।
दक्षिण हरियाणा की चौधर मोदी के दर पर
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व हरियाणा केबिनेट में मंत्री उनकी पुत्री आरती राव देश के पी एम नरेंद्र मोदी से हाल ही में मिले।अहीरवाल बेल्ट के बड़े कद्दावर नेता राव इंद्रजीत मोदी से अनेकों बार मिल चुके है। राव अपनी राजनैतिक उत्तराधिकारी आरती राव को मोदी से मिलवाने व मंत्री बनाए जाने पर आभार प्रकट करने की मंशा से गए।मोदी ने भी बेटी को सिर पर हाथ रख कर आशीर्वाद दिया।इस मुलाकात के माध्यम से जहां आरती का परिचय भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से करवाया ।वहीं बेटी को राजनैतिक दाव पेच में ट्रेनिंग देते भी नजर आए।
।।
विस के लिए नए भवन की आस, घरौंडा भी चमकेगा
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण 2029 के चुनाव से पहले पहले जहां हरियाणा को नई विधानसभा का तोहफा देने की तैयारी में है। इसके साथ ही वे अपने विधानसभा क्षेत्र पर भी फोकस कर रहे हैं। घरौंडा कसबे को वे आने वाली पीढ़ियों के लिए तोहफा देने और लंबे समय के लिए योजनाओं पर काम कर रहे हैं। जिसमें कस्बे में चार चांद लगाने के लिए रैपिड मेट्रो और आधुनिक साधनों से जोड़ने की तैयारी है। साथ ही वैस्टर्न पैरिफेरी नेशनल हाइवे से चौतरफा जोड़े जाने पर होमवर्क हो चुका है। कल्पना चावला घरौंडा विस क्षेत्र में आथा है, जिसको ज्यादा आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने की तैयारीकी दिशा में कईं कदम उठाए जाएंगे।हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण का कहना है कि भाजपा ने जहां जमीन पर रहकर विधानसभा का चुनाव लड़ा और हैट्रिक लगाई. लेकिन इसके विपरीत लोकसभा में पांच सीटे लेकर कांग्रेस के नेता अति उत्साह में जमीन पर नहीं थे। यही कारण रहा उनकी हार का।
।।
यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता का नया थर्मल पावर प्लांट स्थापित होगा
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बताया कि यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता का एक नया थर्मल पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही हिसार और पानीपत में भी थर्मल पावर प्लांट लगाए जाएंगे। प्रदेश में आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ट्रांसफार्मरों को अपग्रेड कर दिया गया है, और फिर भी यदि कोई ट्रांसफार्मर खराब होता है तो उसे तुरंत बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रांसफार्मरों की उपलब्धता की जानकारी ऑनलाइन अपडेट की जाए। बिजली दरों के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले आठ वर्षों से बिजली की दरों में कोई वृद्धि नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिजली दरें हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन द्वारा तय की जाती हैं, और फिलहाल उनके पास दरें बढ़ाने का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है। अवैध वाहनों की समस्या के प्रश्न पर परिवहन मंत्री ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है, जिसे रोकने के लिए वह स्वयं कई बार सड़कों पर निरीक्षण कर चुके हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध वाहनों के संचालन पर सख्ती से रोक लगाई जाए और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाए।
।।।
सरकारी हस्पताल में हरियाणा की पहली एल्बो ट्रांसप्लांट
हरियाणा में पहली सफल टोटल एल्बो रिप्लेसमेंट की डॉ. गुरविंदर सिंह बल ने को है। सिविल अस्पताल पंचकूला में डॉ. गुरविंदर सिंह बल (जिला मेडिकल अधिकारी एवं ऑर्थोपेडिक सर्जन) द्वारा बाएं हाथ के टोटल एल्बो रिप्लेसमेंट की सफल सर्जरी की गई।मरीज कुसुम पिछले काफी समय से बाएं हाथ की कोहनी के मेडियल कोंडाइल में मलयूनाइटेड फ्रैक्चर के कारण कोहनी की गति में प्रतिबंध से परेशान थीं। उन्होंने सिविल अस्पताल पंचकूला के ऑर्थोपेडिक्स ओपीडी में डॉ. बल से परामर्श लिया, जहां उनकी स्थिति का आकलन करने के बाद टोटल एल्बो रिप्लेसमेंट की सिफारिश की गई। सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी हुई और अब मरीज तेजी से स्वस्थ हो रही हैं व अपने उपचार से संतुष्ट हैं।डॉ. गुरविंदर सिंह बल अस्पताल में स्पोर्ट्स इंजरी सर्जरी (कंधे/घुटने), संयुक्त प्रत्यारोपण (घुटना/कूल्हा/कंधा/कोहनी) और ट्रॉमा सर्जरी कर रहे हैं।डॉ. गुरविंदर सिंह बल, जो संयुक्त प्रत्यारोपण और आर्थ्रोस्कोपिक स्पोर्ट्स इंजरी सर्जरी में विशेषज्ञ हैं, ने अस्पताल द्वारा हरियाणा के लोगों को उन्नत ऑर्थोपेडिक उपचार प्रदान करने की प्रतिबद्धता दोहराई है।
।।।