Baaghi 4: खलनायक संजय दत्त के बाद इस पंजाबी एक्ट्रेस की हुई एंट्री, टाइगर श्राफ संग लड़ाएंगी इश्क
Sonam Bajwa in Baaghi 4 as Actress
मुंबई: Sonam Bajwa in Baaghi 4 as Actress: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 अगले साल सितंबर में रिलीज होगी हाल ही में इसका पोस्टर शेयर कर मेकर्स ने खलबली मचा दी. बागी 4 के इस पोस्टर में टाइगर का अलग ही एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. उनके बाद मेकर्स ने संजय दत्त का लुक भी रिवील किया जिसने दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है. संजय दत्त फिल्म का विलेन का रोल प्ले करेंगे और इस लुक में वे वाकई खतरनाक लग रहे हैं. उनके बाद मेकर्स ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए आज इसकी फीमेल लीड से भी पर्दा हटा दिया और अब इसमें पंजाबी एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है.
ये एक्ट्रेस बागी 4 में आएंगी नजर
बागी 4 में नजर आने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं सोनम बाजवा हैं जिन्होंने बॉलीवुड में तहलका मचा रखा है. खूबसूरत पंजाबी हसीना एक्शन से भरपूर बागी यूनिवर्स में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, वह मोस्ट अवेटेड बागी 4 में टाइगर श्रॉफ के साथ लीड हीरोइन बनने जा रही हैं. इस तरह मेकर्स ने दर्शकों को जबरदस्त सरप्राइज दिया है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी पहली हिंदी फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग लगभग खत्म होने वाली है, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि मैं साजिद सर और उनकी टीम के साथ अपनी इस जर्नी को जारी रखूंगी क्योंकि मैं उनके साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म बागी 4 की शूटिंग शुरू कर रही हूं. मैं बागी 4 का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं और टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त सर और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं, मैं इससे ज्यादा धन्य और आभारी नहीं हो सकती. मैं हमेशा फिल्मों में अपने फैंस, दर्शकों और शुभचिंतकों का मनोरंजन करने के लिए उत्सुक हूं, आपसे फिल्मों में मिलते हैं'.
टाइगर ने सोनम का किया स्वागत
टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम पर सोनम का बागी यूनिवर्स में ऑफिशियली रूप से स्वागत किया, उनकी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'रिबेल परिवार के नए सदस्य का स्वागत, बागी यूनिवर्स साजिद नाडियाडवाला की बागी 4 में सोनम बाजवा का स्वागत करते हुए एक्साइटेड हूं'.
अपने धमाकेदार एक्शन के लिए मशहूर बागी फ्रैंचाइज की शुरुआत 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर के साथ हुई थी. इस सीरीज़ के दो सफल सीक्वल आ चुके हैं, और अब ए. हर्षा के निर्देशन में बागी 4 एक्शन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है.