आजम खान का रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील, प्रधानाचार्या ने लगाया बिना पूर्व सूचना कार्रवाई का आरोप
Rampur Public School Sealed
रामपुर: Rampur Public School Sealed: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के रामपुर पब्लिक स्कूल(Rampur Public School) को प्रशासन ने सील कर दिया है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों रामपुर पब्लिक स्कूल की लीज खत्म कर दी थी।
सरकार ने इस भवन को मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान(Maulana Mohammad Ali Jauhar Research Institute) के लिए बनवाया था, लेकिन साल 2015 में इसे आजम खां के मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को 100 रुपये सालाना लीज पर दे दिया गया।
इसके बाद ट्रस्ट ने इसमें रामपुर पब्लिक स्कूल खोल दिया। पिछले दिनों सरकार ने इसकी लीज खत्म कर दी। साथ ही भवन को कब्जा मुक्त कराने के आदेश प्रशासन को दिए। प्रशासन ने खाली करने के लिए ट्रस्ट को नोटिस दिया, लेकिन इसके बाद भी खाली नहीं किया गया।
नोटिस के बाद भी खाली न किए जाने पर भवन किया सील (Building sealed for not being vacated even after notice)
उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने बताया कि नोटिस के बाद भी भवन खाली न किए जाने पर मंगलवार शाम इसे सील कर दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य और अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
यह पढ़ें:
'अगर रिश्ता पक्का किया तो समझ लेना...', सिपाही ने दूसरे कॉन्स्टेबल से नहीं होने दी युवती की सगाई