Azam Khan की मुश्किलें और बढ़ीं, रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ईडी की टीम
Azam Khan की मुश्किलें और बढ़ीं, रामपुर की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची ईडी की टीम
आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. ईडी (ED) की टीम जौहर यूनिवर्सिटी (Jauhar University) पहुंची है, जिसके स्थाई कुलाधिपति समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) विधायक आजम खान हैं. सपा विधायक के खिलाफ ईडी ने आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच शुरू की है. जांच के लिए ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं.
क्या है मामला?
रामपुर से सपा विधायक आजम खान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में ED की टीम ने जांच शुरू कर दी है. ईडी के जॉइंट डारेक्टर अमित मिश्रा अपनी टीम के साथ सपा विधायक की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंच गए हैं. ईडी की टीम यूनिवर्सिटी में जमीन की पैमाइश करने पहुंची है. सपा नेता पर ये एक्शन बीजेपी नेता आकाश सक्सेना के शिकायत की थी. बीजेपी नेता की शिकायत पर आजम खान के खिलाफ ये एक्शन हो रहा है.
हाईकोर्ट ने भी की थी ये टिप्पणी
इससे पहले बुधवार को एक आजम खान के खिलाफ एक अन्य मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनके खिलाफ तल्ख टिप्पणी की. सपा नेता की जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि आजम खान ने सत्ता के नशे में मदहोश होकर अपने पद का दुरुपयोग किया था. अदालत ने पूर्व काबीना मंत्री को अंतरिम जमानत दी है जो उनकी उम्र और स्वास्थ्य के आधार पर दी गई है. वहीं 40 पन्ने के फैसले में जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े एक मामले पर हाई कोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा- "आजम अपने सपनों को पूरा करने के लिए जौहर यूनिवर्सिटी के नाम पर कारोबारी की तरह काम करते रहे. इस मामले में कई जगह ठगने जैसा काम किया गया है."