Ayushman Bharat Chief Minister Health Insurance Scheme

Ayushman Bharat Chief Minister Health Insurance Scheme : आयुषमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना के अंतर्गत 36 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी : चेतन सिंह जौड़ामाजरा

Joda-Majra

Ayushman Bharat Chief Minister Health Insurance Scheme

Ayushman Bharat Chief Minister Health Insurance Scheme : चंडीगढ़। मुख्यमंत्री भागवत मान (CM Bagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने आयुषमान भारत मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना (Chief Minister Health Insurance Scheme) के अंतर्गत इलाज के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों को 36 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की है।

देश भर के सभी अस्पतालों को जारी की गई यह राशि / This amount was released to all the hospitals across the country

इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा (Chetan Singh Jodmajra) ने बताया कि यह राशि पंजाब सहित देश भर के अन्य राज्यों में स्थित अस्पतालों को जारी की गई है, जहाँ पंजाब के लाभार्थी मरीजों का इस स्कीम के अंतर्गत मुफ़्त इलाज किया गया है। हाल ही में 7 दिसंबर, 2022 को 20 करोड़ रुपए जारी किये गए थे। कुल 36 करोड़ रुपए से अधिक की राशि में से सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों (Empaneled Private Hospitals) को 20.35 करोड़ रुपए और सरकारी अस्पतालों को 15.76 करोड़ रुपए जारी किये गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पिछले 3 सालों से लगभग 44.04 लाख लाभार्थी परिवारों को 5 लाख रुपए तक की मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं  (Free Health Services) प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 1618 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के साथ लगभग 13.60 लाख ट्रीटमेंट करने के साथ-साथ लगभग 80 लाख सेहत बीमा कार्ड जारी किये गए हैं।

समय पर होगी क्लेम की राशि की अदायगी / Claim amount will be paid on time

उन्होंने दोहराया कि पंजाब सरकार (Punjab Government) योग्य लाभार्थी परिवारों (Beneficiary Families) को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और क्लेम की गयी राशि की समय पर अदायगी के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि योग्य लाभार्थी कार्ड बनाने के लिए नज़दीकी सूचीबद्ध/ सरकारी अस्पताल, सीएससी केंद्र या सेवा केन्द्रों पर जा सकते हैं और स्कीम के अधीन अपनी योग्यता की जांच के लिए विभाग की वैबसाईट www.sha.punjab.gov.in पर पहुँच कर सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें .....

 

 

ये भी पढ़ें .....

https://www.arthparkash.com/central-government-should-soon-start-direct-international-flights