Ayodhya Ramlala First Day Darshan People Huge Rush

अयोध्‍या में 'रामलला' दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब; एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में डटे लोग, मुख्य पुजारी ने जारी की ये सलाह

Ayodhya Ramlala First Day Darshan People Huge Rush

Ayodhya Ramlala First Day Darshan People Huge Rush

Ayodhya Ramlala Darshan: 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद आज (23 जनवरी) से अयोध्या में रामलला के दर्शन सभी लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। वहीं दर्शन खुलते ही राम मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में लोग राम मंदिर परिसर और आसपास मौजूद हैं। बताया जाता है कि, रात से ही लोगों ने राम मंदिर के पास डेरा डाल दिया था। वहीं 'रामलला' के कपाट खुलने से पहले ही लोग दर्शन के लिए जुट गए। फिलहाल 'रामलला' दर्शन के लिए सबको अपनी बारी का इंतजार है। बताया जा रहा है कि, आज करीब 5 लाख भक्तों के राम मंदिर आने का अनुमान है।

 

दर्शन की आस लिए दो-तीन दिन पहले ही अयोध्या पहुंच गए भक्त

लोग 'रामलला' के दर्शन की आस लिए दो-तीन दिन पहले से ही अयोध्या पहुंचे हुए हैं। 'रामलला' के लिए लोग इतने बेसब्र हो रहे हैं कि वह पहले ही दिन अपने आराध्य के दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें नजदीक से निहारना चाहते हैं। मुंबई से अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंची एक महिला भक्त ने कहा कि हम यहां तीन दिन से रूके हुए हैं और अब दर्शन करके ही जाएंगे। वहीं एक अन्य भक्त ने कहा कि राम मंदिर में भक्तों का सैलाब सदैव रहेगा। आखिर में वर्षों के वियोग और संघर्ष के बाद लोगों को उस धरातल पर 'रामलला' देखने को मिल रहे हैं, जहां वह जन्में थे, प्रकट हुए थे।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात

राम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। क्योंकि भक्तों में 'रामलला' दर्शन के लिए अफरा-तफरी मची हुई है। ऐसे में भगदड़ या कोई अप्रिय घटना न होने पाए। इसके लिए सुरक्षाकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने का काम लगातार कर रहे हैं। लेकिन भक्तों में 'रामलला' को देखने के लिए ऐसी होड़ है कि वह रुकना ही नहीं चाहते। 'रामलला' देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग लगातार आगे बढ़ रहे हैं।

राम मंदिर के मुख्य पुजारी की ये बात मान लीजिए

अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि अयोध्या नगरी आज दिव्य दिखाई दे रही है। इस समय त्रेतायुग की झलक देखने को मिल रही है। अयोध्या भक्तों के समूह से भर गई है। आज अयोध्या नगरी राममय दिखाई दे रही है। वहीं  आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि पहले दिन दर्शन के लिए बहुत ज्यादा लोग यहां उपस्थित हैं ऐसे में सभी लोग दर्शन नहीं कर पाएंगे... सत्येंद्र दास ने बताया कि 4000 संतों के समूह भी दर्शन के लिए आए हुए हैं। भक्तों की भीड़ देखते हुए आचार्य सत्येंद्र दास ने भक्तों से धैर्य बनाए रखने का अनुरोध किया है। सत्येंद्र दास का कहना है कि एक दिन में सभी भक्तों को रामलला के दर्शन संभव नहीं हो पाएंगे। इसलिए वह दर्शन के लिए जल्दबाजी न करें। वह आराम से आकर दर्शन करें।  

पहले दिन सुबह 'रामलला' की मंगला आरती

 

 

कैसे पहुंचे अयोध्या राम मंदिर?

आप देश के किसी भी कोने में रहते हैं और अयोध्या राम मंदिर जाकर 'रामलला' के दर्शन करना चाहते हैं तो आप फ्लाइट, ट्रेन और सड़क मार्ग से बस या अपने निजी वाहन के जरिए पहुंच सकते हैं। अगर आप फ्लाइट से जाने की प्लानिंग करते हैं तो आप ये देखना होगा कि अयोध्या एयरपोर्ट के लिए आपके क्षेत्र से सीधी फ्लाइट है या नहीं। अगर नहीं है तो आप लखनऊ एयरपोर्ट, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी एयरपोर्ट के लिए फ्लाइट देख सकते हैं। यहां से अयोध्या के लिए फ्लाइट भी मिल जाएगी और सड़क मार्ग से भी आप आसानी से पहुंच जाएँगे। बता दें कि, अयोध्या के सबसे पास आपको लखनऊ एयरपोर्ट पड़ेगा। दरअसल, अभी अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट कुछ ही शहरों के लिए शुरू हुई हैं। साथ ही सीट की अनुपलब्धता की समस्या है।

वहीं अगर आप ट्रेन से अयोध्या आने की सोच रहे हैं तो अयोध्या धाम जंक्शन के लिए आपको अपने क्षेत्र से कई ट्रेनें मिल जाएंगी। अयोध्या स्टेशन से राम मंदिर की दूरी करीब 6 किलोमीटर है। लेकिन अगर कोई ट्रेन न मिले तो फिर आप लखनऊ के लिए ट्रेन ले सकते हैं। लखनऊ से अयोध्या 130 किलोमीटर, वाराणसी से 200, प्रयागराज से 160 किलोमीटर, गोरखपुर से 140 किलोमीटर और दिल्ली से 636 किलोमीटर है।

वहीं अगर आप सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचना चाहते हैं तो ऐसे में आपको यूपी परिवहन निगम की कई बसें मिल जाएंगी जो अयोध्या आ रहीं होंगी। यूपी परिवहन निगम की बसों को अभी 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। अयोध्या के लिए यूपी के विभिन्न शहरों से बस सेवा शुरू की गई है। अगर आप लखनऊ से अयोध्या जाना चाहते हैं तो अवध बस स्टैंड से आपको बस मिल जाएगी। इसके अलावा अपने निजी वाहनों से भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है.