अयोध्या राम मंदिर को हुए एक साल पूरे, प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष पूरे होने पर होगा जश्न
Ram Mandir Ayodhya: एक ओर जहां प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन से देश भक्ति की लहर में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में भी भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज यानी की 22 जनवरी को राम लाला के प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और इस अवसर पर पूरे अयोध्या में रामलला के एक साल पूरे होने पर जश्न मनाया जाए। पिछले साल 22 जनवरी 2014 को अयोध्या शहर पूरे श्रद्धालुओं से भरपूर था और सभी ने बड़ी उत्सुकता और जश्न के साथ रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा की उपस्थिति दर्जा कराई थी।
अतीत का कलंक मिटा कर बना है यह मंदिर
360 फीट लंबे और ढाई सौ फीट चौड़े मंदिर का भूतल गत वर्ष ही निर्मित हो चुका है, और इसमें राम लाला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के साथ आस्था का नित्य प्रतिमान गढ़ा जा रहा है। जबकि तीन तल 392 स्तंभ पांच उप शिखर और 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर से युक्त मंदिर का निर्माण मानचित्र के अनुरूप अंतिम चरण में है। यह मात्र भाव सुदृढ़ और आकर्षक आकार में संयोजित भाव ढांचा ही नहीं बल्कि अतीत का कलंक मिटाकर उस पर लिखी जा रही अस्मिता और कोटि-कोटि राम भक्तों की आस्था से जुड़ी असीम संभावना भी है।
अयोध्या एक अलग अध्याय
जब से अयोध्या में श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ है और राम लाला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ है, तब से अयोध्या पूरी तरह से बदला हुआ नजर आ रहा है। यूं कह सकते हैं कि अयोध्या का एक अलग अध्याय शुरू हो चुका है, जहां रामलाल बसते हैं। इस भव्य मंदिर के निर्माण के बाद अयोध्या भी पूरी तरह से बदल चुका है इकोनॉमी की दृष्टि से देखें या फिर विकास की दृष्टि से अयोध्या ने हर ऊंचाई हासिल की है। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए आते हैं जिससे अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन भी प्रशस्त हो गया है।