Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder| अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु की हत्या, सीसीटीवी कैमरे बंद किए गए, पुलिस कुछ ही दूरी पर तैनात बनी रही

अयोध्या में हनुमानगढ़ी के साधु की हत्या; CCTV कैमरे बंद किए गए, पुलिस कुछ ही दूरी पर तैनात बनी रही, SSP ने दिया यह बयान

Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder Latest News Update Uttar Pradesh

Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder Latest News Update Uttar Pradesh

Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder: भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में एक साधु की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। साधु की लाश हनुमानगढ़ी मंदिर में आश्रम के पास पड़ी मिली। साधु के गले पर गहरे घाव पाए गए हैं। गला खून से सना हुआ था और आसपास भी खून के छीटें पड़े हुए थे। हैरानी की बात यह है कि, जिस जगह पर साधु की हत्या की गई। वहां से कुछ ही दूरी पर पुलिस तैनात रहती है। लेकिन पास में हत्या होती रही और पुलिस को कोई भनक नहीं लगी। हत्या वाली जगह के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे।

फिलहाल, हत्या की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं और जांच-पड़ताल के साथ आगे की कार्रवाई की जा रही है। साधु की इस तरह हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। मृतक साधु की पहचान राम सहारे दास के तौर पर हुई है। बताया जाता है कि, राम सहारे दास हनुमानगढ़ी मंदिर के आश्रम में वास करते थे और यहां सहायक पुजारी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे।

एसएसपी ने कहा- आरोपी को पकड़ने के लिए 4 टीमें गठित

हत्या के बाद हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि, सुबह 7 बजे के करीब सूचना मिली थी कि हनुमानगढ़ी में साधू राम सहारे दास की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एसएसपी ने बताया कि, राम सहारे दास के साथ के उनके दो शिष्य कमरे में रहते थे। जिनपर ह्त्या का शक है। एक शिष्य को हिरासत में लेकर पूछताक्ष की जा रही है, जबकि एक अन्य शिष्य अभी फरार है, जिसने मौके के सीसीटीवी कैमरे बंद किए थे। उसकी तलाश की जा रही है। 4 टीमें गठित की गईं है।

Hanumangarhi Saint Murder
Hanumangarhi Saint Murder
 Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder Latest News Update Uttar Pradesh
 Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder Latest News Update Uttar Pradesh
Ayodhya Hanumangarhi Saint Murder
Caption