दादरी-न्यू रेवाड़ी रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा टीम ने गांव प्रहलादपुर में चलाया जागरूकता अभियान
Safety of the Dadri-New Rewari Railway Track
बल्लभगढ़। दयाराम वशिष्ठ: Safety of the Dadri-New Rewari Railway Track: आज बल्लभगढ़ तहसील के गांव प्रहलादपुर में रेलवे सुरक्षा बल से डीएफसीसी में प्रतिनियुक्ति पर तैनात निरीक्षक विजयेंद्र सिंह और सुरक्षा टीम द्वारा डीएफसीसी के दादरी-न्यू रेवाड़ी सेक्शन के नए रेल ट्रैक की सुरक्षा के संबंध में एक जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस दौरान गांव के लोगों को डीएफसीसी के ट्रैक पर रेल यातायात के संबंध में सचेत किया गया और इस संबंध में आवश्यक सावधानियों से अवगत कराया गया और किसी प्रकार के उल्लंघन के लिए कानूनी प्रावधान बताए गए। जिस दौरान रेल ट्रैक की सुरक्षा, रेल परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान पैदा नहीं करने और तैनात रेलवे स्टाफ को सहयोग देने हेतु बताया गया। गांव वासियों ने इस संबंध में पूर्ण सहयोग देने की बात कही।
कार्यक्रम के दौरान अन्य ग्रामवासियों के साथ गांव के नंबरदार तेज सिंह, रामकिशन, श्याम और यशपाल आदि मौजूद रहे।